
महाबोधि विहार या महाबोधि मन्दिर, बोध गया स्थित प्रसिद्ध बौद्ध विहार है. यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर घोषित किया है।यह विहार उसी स्थान पर खड़ा है जहाँ गौतम बुद्ध ने ईसा पूर्व 6वी शताब्दी में ज्ञान प्राप्त किया था. इस मन्दिर के प्रांगण में पंडित पिंडदान कराते दिखे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ऐसा पुराणों का कहना है यह मन्दिर विष्णु का मन्दिर था जिसे बौध काल में बौध मंदिर बना दिया गया था. मंदिर के गर्भगृह में बुद्ध की सोने की प्रतिमा लगी हुई है. यह पाल राजाओं द्वारा निर्मित काले पत्थर की प्रतिमा है. यह प्रतिमा देखने में काफी आकर्षक है. भगवान विष्णु नें यहाँ गयासुर नामक के राक्षस का वध किया था. ऐसा माना जाता है कि गया में विष्णु मन्दिर ही मौर्य काल में बौध मन्दिर बना दिए गये. यह प्राचीन हिन्दू तीर्थ है. यहाँ दशरथ और श्री राम ने भी पितरों का श्राद्ध किया था.