Spread the love

अयोध्या राममन्दिर का जिस प्रकार से कम्पनियों ने प्रचार किया उसमे आस्था जैसी कोई बात नहीं थी, यह अयोध्या पर कब्जा करने की मुहीम थी जिसके प्रायोजक नरेंद्र मोदी थे. अमिताभ बच्चन जो इसके बड़े प्रवक्ता थे और उनका परिवार विशेष इनवाइटी था, वे वास्तव में कब्जा करने वाले रैकेट का एक हिस्सा थे. अमिताभ बच्चन अयोध्या में अभिन्दन लोधा The House of Abhinandan Lodha (HoABL) के लिए प्रचार कर रहे हैं कि आओ आओ राम राज आया है, अयोध्या में फ़्लैट बुक कराओ. एक फ़्लैट की कीमत 1.5 करोड़ है. अमिताभ बच्चन ने  खुद अयोध्या में 14.5 करोड़ रुपये में लोधा परियोजना में लगभग 10,000 वर्ग फुट जमीन खरीदी है जिसे कम्पनी ने विज्ञापन वीडियो बना कर प्रचारित किया है. “आओ आओ राम मन्दिर के पास बनाओ अपना सुंदर घर और बैकुंठ प्राप्त करो.?” गौरतलब है यह कोई धार्मिक मामला नही था, न तो कार्पोरेट के लिए और न ही मध्यम आकार के बनियों के लिए, अयोध्या में जमीन कब्जा की यह भट्टापरसौल के बाद की अब तक की सबसे बड़ी मुहीम थी जो धर्मान्धता के बीच सफल हो गई. अयोध्या में प्रोपर्टी बिजनेस का रैकेट सरकार से मिल कर अयोध्या के लोगों को भगा कर, डरवाकर जमीने हड़प रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि प्रोपर्टी डीलर आकर धमकाते हैं और कहते हैं जल्दी बेच दो नहीं तो योगी सरकार फ्री में ही कब्जा कर लेगी और कोई मूल्य नहीं मिलेगा. परिणामत: 80 बिस्वा जमीन 3 करोड़ में खरीद कर 45 लाख रुपया जमीन के स्वामी को पकड़ा देते हैं. अनेक पत्रकारों ने इस पर रिपोर्ट बनाई है. राममन्दिर और सरयू के दोनों किनारों पर जनता को धमका-डरा कर जमीन खाली कराई गई हैं, जहाँ गुजरात इत्यादि देशो से आये बड़े बड़े बनियों ने अपने होटल और रिजोर्ट खड़ा कर लिए हैं. अयोध्या विकास प्राधिकरण के जरिए भाजपा के नेताओं और बड़े बड़े ब्यूरोक्रेट्स ने भी आने कौड़ी के दम पर जमीने हथियाई हैं.

पावन सरयू तट के समीप ‘हेरिटेज कॉटेज स्टे’ जैसे फाइव स्टार कॉटेज का निर्माण मन्दिर को शताब्दियों से फुल की खेती कर फुल सप्लाई करने वालों को बल पूर्वक भगा कर और उनके घर बुलडोजर से गिरा कर किया जा रहा हैं. अयोध्या की आम जनता के आलावा, खतरा वहां के महंथों के मठों और उसकी जमीनों पर भी मंडरा रहा है. देर सबेर कब्जा इन पर भी अवश्य किया जाएगा. फ़िलहाल यह हिन्दू महासभा के प्रमुख का वीडियो सुनें –