Spread the love

प्रेम बहुत दुर्लभ चीज है. शास्त्रों में प्रेम को सबसे पवित्र कहा गया है. नारद जैसे भक्ति के उपदेशक महर्षियों ने भक्ति को प्रेम ही कहा है. ‘सा त्वस्मिन परमप्रेमरूपा च’ ऐसा भक्ति सूत्र है. हिन्दी में एक गीत है ‘प्यार किया नहीं जाता जो जाता है’ इसे कोई करा नहीं सकता. प्रेम का वशीकरण किसी काल में सम्भव नहीं है. प्रेम सिर्फ प्रेम द्वारा पाया जा सकता है. भगवान का वशीकरण भी प्रेम द्वारा किया जाता है.
महादेवी का मन्त्र में आया है ‘श्रुतिसीमन्तसिंदूरीकृतपादाब्जधूलिका’ अर्थात उनकी चरणों की धूलि वेदों के मस्तक पर सिंदूर के रूप में लगाया जाता है, इससे ज्ञान की सिद्धि, ज्ञान वशीकृत होता है. ब्रह्म सिद्ध वस्तु है उसकी चरण धूलि लगाने से ईच्छा-ज्ञान-क्रिया तीनों का वशीकरण होता है, लेकिन यह उसे प्राप्त नहीं होता जिसमे सत्व नहीं है. यदि रामकृष्ण परमहंस जैसे सच्चे साधक काली की भभूती किसी के ऊपर फेंक दे तो उसका वशीकरण आवश्य हो जायेगा लेकिन जो ठग सड़कछाप वशीकरण की किताबें पढ़ कर गली-गली बैठे हैं और 200-200 रूपये में वशीकरण करते हैं वो नहीं कर सकते. मन्त्र बल सदैव साधक के सत्व पर निर्भर करता है और उसकी बहुत सीमाएं हैं.

प्रेम ही सबसे बड़ा वशीकरण है. इस “प्रेम” को कोई वशीकरण विशेषज्ञ, कोई काला जादू करने वाला ठग तुम्हें ताबीज में भर के नहीं दे सकता और न किसी लड़की में इसको जादू-टोने से भर सकता है. ऐसा करना बहुत बड़ा नैतिक जुर्म है और धर्म की नजरों में भी यह बहुत बड़ा पापकर्म माना गया है. सभी मान्य तन्त्र के ग्रन्थों में वशीकरण, मोहन, मारण, उच्चाटन के बावत यह स्पष्ट निर्देश है कि इसका दुरूपयोग करने वाले का सर्वनाश होता है. वह अपना भी नाश करता है और अपने गुरु का भी नाश करता है. किसी स्त्री या लड़की का वशीकरण करना ठीक वैसे ही जैसे बलात्कार करना, क्योंकि यह उसकी ईच्छा के विपरीत होता है. प्रेम हृदय की चीज है, सबसे पवित्रतम है इसे बल पूर्वक नहीं प्राप्त किया जा सकता है. वशीकरण के बावत सबसे प्रमुख बात समझने की यह है कि वशीकरण करने वाला बहुत बड़ा साधक होगा तो अपनी साधना के बल से वह दो चार वशीकरण ही कर सकता है, कोई वामा खेपा जैसे तारा सिद्ध भी मॉस स्केल पर वशीकरण नहीं कर सकता.

वशीकरण तंत्र का विषय है जिसका दुरुपयोग कर बाबा सदैव से ठगी करते आये हैं. हिन्दू, मुस्लिम, इसाईं सभी यह वशीकरण करते हैं और आम जनता को ठगते हैं. पीर सिद्ध, नक्श बना कर वशीकरण करने वाले, काले इल्म, काला जादू करने वाले धूर्त मुस्लिम इलाकों में कैंसर की तरह फैले रहते हैं. तंत्र द्वारा दौलत का वशीकरण करने में गुजरातियों ने प्रदेश के सारे उल्लू मार डाले हैं. प्रेम को प्राप्त कराने के लिए वशीकरण के तांत्रिक उपाय करके मूर्खों से ये ठग रुपया एंठते हैं. ये ठग दावा करते हैं कि काले जादू, वशीकरण तंत्र से प्रेम विवाह करा देंगे, खोया हुआ लव को प्राप्त करा देंगे, त्रिकोणीय प्रेम सम्बन्ध में विजय, रूठे बिछड़े प्रेमी को मना कर वापस लाना अर्थात लगभग प्रेम समस्या का हर प्रकार का समाधान कर देंगे.

ऑनलाइन वशीकरण रैकेट बहुत कैंसर की तरह फैला हुआ है और बहुत छद्म ज्योतिषी भी इसमें सम्मिलित हैं. वशीकरण करके प्रेम करवाने वाले ज्योतिषियों, बाबाओं, अघोरियों, मुल्लाओं की अनेक वेबसाईट और कुछ की एप भी मौजूद हैं. प्रेम वशीकरण विशेषज्ञ बाबा, प्रेम वशीकरण विशेषज्ञ अघोरी बाबा, काला जादू विशेषज्ञ, ऑनलाइन काला जादू विशेषज्ञ, Vashikaran black magic Astrologer,V-A-S-H-I-K-A-R-A-N Specialist Babaji ,  मुस्लिम वशीकरण स्पेशलिस्ट, हाजिरात वशीकरण , एक तरफा प्रेम विवाह समस्या समाधान 101% गारंटी, जल्द अपना प्यार वापस पाएं? इस तरह प्रचार करते हजारों कैंसर की तरह इंटरनेट पर फैले हुए हैं. सर्च करने पर हमें इनमें कई आरएसएस-भाजपा वालों द्वारा प्रमोटेड दिखे ,मसलन नीचे की फोटो में यह वशीकरण विशेषज्ञ जिसको हिंदी भी नहीं आती !

वशीकरण ज्योतिषियों की कुछ वेबसाइट इस प्रकार की हैं-

वशीकरण के उपाय न्यूज वेबसाईट भी बताती हैं. न्यूज वेबसाईट में कुछ सामान्य उपाय बताये जाते हैं जैसे फलां मन्त्र को जपते हुए गिफ्ट दें, सोलह सोमवार व्रत करके वशीकरण करें. गिफ्ट में कभी भी काले रंग की कोई वस्तु एक-दूसरे को न दें. इससे आपस में दूरियां हो सकती है. लाल, गुलाबी, पीले और सुनहरे पीले रंग की वस्तुओं को उपहार में देना अत्यंत श्रेष्ठ माना गया है. चाहे तो प्रियतम/प्रेयसी को हीरा भी भेंट कर सकते हैं परन्तु यह काला या नीला नहीं होना चाहिए. इसके अतिरिक्त एक-दूसरे को नुकीली या काले रंग की कोई वस्तु कभी भी न दें. इससे संबंध खराब होने की संभावना होती है इत्यादि.

यूट्यूब पर तो इनका बड़ा आतंक है और ये पोर्नोग्राफी तक उतर आये हैं ..

कुछ बाबा जो इस रैकेट का हिस्सा नहीं हैं थोड़ा ऊपर हैं वो भी कुछ न कुछ इस तरह के जादू करके सफल होने का उपाय बताते रहते हैं. लेकिन ज्यादातर पौराणिक कथा कहने वाले जादू-टोना वाले उपाय बताते हैं, मसलन कथावाचक सीहोर वाले का एक वीडियो वायरल हुआ था –

इस ठग ने दावा करते हुए कहा कि जब आपका बच्चा परीक्षा देने जा रहा है और आपको लग रहा है कि बच्चे ने पढ़ाई नहीं की और पास नहीं होगा तो बेलपत्र के बीच वाली पत्ती पर शहद लगा लीजिए. इसके बाद बच्चे के हाथ से इस पत्ती को शिवलिंग पर चिपकवा दीजिए. बच्चे ने भले ही साल भर पढ़ाई नहीं की हो, लेकिन जिस सब्जेक्ट के एग्जाम के दिन वह यह काम करेगा उस विषय में पास होने से उसे कोई रोक नहीं सकता.

यह वशीकरण रैकेट ज्यादातर धूर्त निपढ ज्योतिषी चलाते हैं. जिस तरह से ऑनलाइन वेश्यावृत्ति का रैकेट है उसी तरह यह वशीकरण रैकेट भी फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्वीटर, व्हाट्सएप और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफोर्म’ पर फैले हुए हैं.