Spread the love

नवरात्रि पर कुछ चुने हुए आठ गीत दिए जा रहे हैं. वैसे तो अनेकों दुर्गा जी के सुंदर भजन हैं लेकिन कुछ गीत सदाबहार हैं और इस पर्व पर हर जगह बजते हैं. यहाँ दो गीत भोजपुरी के भी दिए जा रहे हैं जो अत्यंत सुंदर गीत हैं और नवरात्रि में खूब बजते हैं.

1-प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

2-चलो बुलावा आया है

3-मैं तो आरती उतारूँ रे

4-माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं

5- दुर्गा है मेरी मां ..

6- बारी आइहे हो जगदम्बा घर में दियरा

7-द्वारे चलिए मैया के द्वारे चलिए ..

8-सातो रे बहिनियाँ ..