
जन्मकुंडली में चन्द्रमा जैसा होता है वैसा ही उसका फल होता है. चन्द्रमा के खराब स्थितियों में उसकी राशि अंशों में स्थिति, तिथि, बल, क्रूर पाप ग्रहों युति, दृष्टि इत्यादि लिए जाते हैं. चन्द्रमा खराब हो तो कुंडली खराब हो जाती है, ऐसा विद्वानों का मत है. चन्द्रमा के खराब होने पर यह सुख को नष्ट करता है. यहाँ संक्षित में मोटा मोटा फल बताया जा रहा है-
शत्रु राशि में चन्द्रमा का फल – यदि चन्द्रमा शत्रु राशि में हो तो इसकी दशा अन्तर्दशा में विदेश यात्रा, भ्रमण, बन्धु-बांधवों की हानि, वाहन वस्त्रादि और अलंकार की हानि, दासत्व, और दुःख की प्राप्ति होती है.
क्षीण चन्द्रमा का फल -क्षीण चन्द्रमा की दशा में राज्य, धन, स्त्री और मित्र की हानि होती है. जातक चित्त से उन्मादी, स्वजन विरोधी, दुराचार से ऋणी होता है.
पाप ग्रह से युत चन्द्रमा का फल -पापान्वित चन्द्रमा की दशा मे अग्नि, चोर और राज कोप से कष्ट, पुत्र, स्त्री, बन्धु आदि की हानि, विदेश यात्रा और अशुभ कर्मों की वृद्धि होती है.
पाप ग्रह से दृष्ट चन्द्रमा का फल – पाप ग्रह से दृष्ट चन्द्र की दशा में व्यक्ति के सत्कर्म निष्फल होते हैं. क्रोध की अधिकता होती है, जातक कुत्सित भोजी और मातृवियोग से दुखी होता है.
सूर्य से युत चन्द्रमा का फल (कृष्ण चतुर्दशी) का फल – सूर्य से आहत चन्द्रमा की दशा में दुःख, स्वजनों से विरोध, स्त्री का नाश, राजा, अग्नि और चोर से भय, मानसिक रोग, उन्माद, माता का निधन, कृषि इत्यादि और चन्द्र से सम्बन्धित वस्तुओं का या व्यापार और उत्पादों का विनाश होता है.
स्थान बलहीन चन्द्रमा का फल -स्थान बल हीन चन्द्रमा की दशा में भूमि का नाश और पदच्युति, सम्बन्धियों की हानि, निधन और रोजगार की हानि होती है.
क्रूर षष्ठयंश युत चन्द्रमा का फल– यदि चन्द्रमा क्रूर षष्ठयंश में हो तो उसकी दशा में पुत्रों, स्त्री आदि का निधन, राज कोप, अनेकानेक दुःख की प्राप्ति, रोग, विद्या विवाद और लोगों से कलह होता है.
क्रूर द्रेष्काण युत चन्द्रमा का फल – यदि चंद्रमा क्रूर द्रेष्काण में हो तो जातक रोगी, पाप कर्मा, गौ और ब्राह्मण का उत्पीड़क और नाश को प्राप्त होता है .
दु:स्थान में स्थित चंद्रमा का फल – यदि चन्द्रमा दु:स्थान में स्थित हो और निर्बल तथा नीच भी हो तो अर्जित धन का नाश, पाप कर्म, महारोगी, जाति से च्युत, अनेक कष्ट और परेशानियाँ, दुर्व्यसनी, स्त्री दोष के कारण पीड़ा, कलह, आत्महत्या इत्यादि फल होते हैं .