Spread the love

नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 30 दिसंबर को अस्पताल में निधन हो गया था. मोदी ने प्यारी मां की अर्थी को कंधा दिया था लेकिन हिन्दू धर्म की रीतियों और संस्कारों को नहीं माना और अपने सिर का मुंडन नहीं करवाया. हिन्दू की पहचान उसका संस्कार है. संस्कार के अनुपालन करवाने के लिए ही भगवान का अवतार होता है. उस समय तो हिंदुत्व की धर्मान्धता में किसी ने सवाल भी नहीं पूछा. आज सवाल उठ खड़े हुए, पटना में हुई इण्डिया गठबन्ध की रैली में लालू प्रसाद यादव ने सवाल पूछा और कहा ” मोदी हिन्दू नहीं है. हर हिन्दू अपनी माता की मृत्यु पर सिर का मुंडन कराता है लेकिन मोदी ने नहीं करवाया. मोदी ने मुंडन क्यों नहीं करवाया ? मुझे बताओ ! ” सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ..

Modi is not a Hindu. Every Hindu shaves his head after the death of his mother but Modi did not. Why didn’t he shave? Tell me!” — Lalu Yadav