Spread the love

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है.सारी गोदी मीडिया पर पूर्ण नियन्त्रण करने के बाद भी मोदी जी यू-ट्यूब पर गुहार लगा रहे हैं कि पिंक बटन दबा कर चैनल सबस्क्राइब कर लें ताकि मेरा अपडेट्स मिलता रहे. गोदी मीडिया काफी नहीं रही, गोदी मीडिया के नाचते बंदरों को यह वीडियों निःसंदेह अच्छा नहीं लगा होगा. मोदी जी को कोई सुनना नहीं चाहता, उनके यू-ट्यूब चैनल पर व्यूवरशिप राहुल गाँधी की तुलना में तीन गुना से ज्यादा कम है.

राहुल गाँधी के हर वीडियो व्यूज मिलयन्स में जा रहे हैं. ट्विटर पर भी उनके री-ट्वीट मोदी से ज्यादा रहते हैं. अडानी प्रकरण के बाद मोदी जी देश के सामने बुरी तरह एक्सपोज हो गये हैं. अडानी भ्रष्टाचार के बाद से ही उनकी लोकप्रियता में बहुत तेजी गिरावट दर्ज हुई है.

ऐसा लगता है कि मोदी जी काफी निराश और हताशा में हैं और यह वीडियों उसी हताशा की एक बानगी है ..

A tweeter user comments -मणिपुर में इंटरनेट बंद है मोदी जी, वो आपके यूट्यूब चैनल को कैसे सब्सक्राइब करेंगे..? वैसे 6 सेकंड पर आपने जो “अपडेस” शब्द बोला है, इसका क्या मतलब होता है..?