मैक्सिको की संस्कृति में कंकाल और भूत बहुत पॉपुलर हैं. इनका एक उत्सव ‘मृतकों का दिन’ हर वर्ष 1-2 नवम्बर को होता है. इसमें परेड में भांति भांति के कंकाल और भूत होते हैं. ये काफी कलात्मक और रंगीन होते हैं जिसकी तैयारी महीनों पहले शुरू हो जाती है. यह उत्सव पितरों को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है.
यह अति प्राचीन उत्सव माना जाता है. यह कृषि युग(Mexico’s pre-Hispanic era) से मनाया जा रहा है. इस वर्ष के परेड की कुछ तस्वीरें देखने योग्य है ..






