ग्रहों के राजकुमार बुध देव में 19 जुलाई को रात 08 बजकर 39 मिनट पर सिंह राशि में गोचर किया था. इस दौरान बुध देव 5 अगस्त को मघा नक्षत्र में वक्री हो गये थे. सिंह राशि में वक्री चाल से बुध देव 22 अगस्त को सुबह 06 बजकर 37 मिनट पर सिंह राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश कर गये और अश्लेषा नक्षत्र के चारों चरण में वक्री रहे. अब 4 सितम्बर को बुध देव मार्गी होकर पुन: सिंह राशि में मघा नक्षत्र में प्रविष्ट होंगे. ग्रह के मार्गी होने से उसमे शुभत्व बढ़ जाता है ऐसे में बुध देव इन चार राशियों के लिए शुभ फलदायक हो सकते हैं –
मिथुन राशि –
मिथुन राशि के लिए मार्गी हुए बुध देव शुभ फलदायक होंगे. इन्हें बिजनेस में लाभ मिलेगा और इनको बुद्धि योग से विदेशो से भी धन की प्राप्ति होगी. जो जातक तकनीकी या मीडिया, मनोरंजन उद्योग में सक्रिय हैं उनके लिए बुध देव शुभ फलदायक होंगे. उन्हें कार्य क्षेत्र से लाभ होगा और उनके काम बनेंगे. जिनकी शादी रुकी हुई है उनकी शादी के योग बनेगे, प्रेम में भी सफलता मिलेगी. बुध के सम्पूर्ण गोचर में इन्हें कुछ न कुछ अच्छा होने कि उम्मीद है.
कर्क राशि –
कर्क राशि के जातकों के लिए वक्री बुध शुभ नहीं रहा विशेष रूप से जब अश्लेषा तीसरे चौथे चरण में रहा. अब मार्गी होकर बुध इनके लिए शुभ फल देगा और इन्हें कार्य क्षेत्र में लाभ मिलेगा. इन्हें धन लाभ भी होने का योग बनेगा. यह महीना इन जातकों के लिए शुभ फलप्रद हो सकता है. धन का निवेश सोच समझ कर करें. खानपान को सात्विक रखें. शनि और मंगल की समग्र दृष्टि से इन जातकों को पिछले दो सप्ताह मुश्किलों भरा रहा लेकिन अब मंगल के मिथुन में चले जाने कुछ राहत होगी लेकिन शनि की दृष्टि से अब भी सतर्क रहना होगा.
तुला राशि –
बुध के सिंह राशि में गोचर करने से तुला राशि के जातकों को भी लाभ हो सकता है. महीने के पूर्वार्ध में कर्म क्षेत्र में सफलता मिलेगी और धन लाभ कि सम्भावना रहेगी. इस दौर में इनकी इच्छाओं कि पूर्ति होगी और हर तरफ से लाभ मिलेगा. कारोबार और विदेश से व्यापार में लाभ मिलेगा और शादी से सम्बन्धित रुकावटें हटेंगी. परन्तु उत्तरार्ध में हानि और संकट के योग रहेंगे इसलिए सावधान रहें. इस समय मानसिक उद्वेग और परेशानी बढ़ सकती है.
वृश्चिक राशि –
वृश्चिक राशि के लिए बुध का सिंह में पुन: लौटने से इन्हें कर्म क्षेत्र में आ रही परेशानियों से निजात मिल सकती है. इस समय इन्हें कर्म क्षेत्र में सफलता और लाभ मिलेगा. इनका उत्थान होने का योग रहेगा. इस दौर शनि कुछ उथलपुथल भी कर सकता है इसलिए कार्य क्षेत्र में थोड़ा सावधान रहें. महीने के उत्तरार्ध में पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानी आ सकती है और सुख शांति में खलल पड़ सकता है लेकिन कुछ जातकों को प्रेम में सफलता के भी योग रहेंगे.
कुम्भ राशि –
कुम्भ राशि के लिए बुध का गोचर काफी शुभ फलदायक हो सकता है. इनके मैरिड लाइफ में सुख की प्राप्ति और प्रेम सम्बन्धों में सफलता मिलेगी साथ ही विदेशो से व्यापार में लाभ की प्राप्ति होने के योग रहेंगे. इन जातकों का भाग्य साथ देगा, इन्हें विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं. इन धन लाभ सहित स्त्री लाभ होगा साथ लम्बित इच्छाएं भी पूर्ण हो सकती हैं. इनके लिए यह माह बेहतर होने कि उम्मीद है.

