Spread the love

कंगना रनौत को मोदी ने हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिया है. कंगना रनौत की क्वालिटी क्या है? इसका हिंदुत्व से क्या सम्बन्ध है ? इसके जीवन के कुछ बिन्दुओं को देखें तो इन बिन्दुओं से नरेंद्र मोदी और हिंदुत्व का करेक्टर भी स्पष्ट होगा . कंगना रनौत को सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ट्विट्टर X ने जनतंत्र समर्थक लोगो के प्रति एब्युजिव भाषा और किसानों तथा मुस्लिम समाज के प्रति घृणा और दुष्प्रचार के कारण ब्लॉक कर दिया था. कंगना रनौत पिछले तीन-चार साल से मानसिक रूप से विक्षिप्त है और सेल्फ-डिस्ट्रक्टिव मोड में है. इसकी कुंडली में चंद्रमा गंडमूल नक्षत्र में है और लग्न में 8TH +6TH लार्ड तथा लग्न लार्ड द्वादश है. यह पर्याप्त है बताने के लिए कि जातक आत्म-हन्ता, मानसिक रूप से विक्षिप्त और रोगी है.

कंगना रनौत के कुछ गुण इस प्रकार से हैं जो सभ्य हिन्दू समाज से कहीं भी मैच नहीं खाते और कोई भी हिन्दू अपनी लड़की को इतना सभ्य नहीं बनाना चाहेगा –

1- कंगना रनौत एक बिगडैल लडकी थी जो घर से भाग गई थी.

2- घर से भागने के बाद कंगना रनौत ड्रग में डूब गई थी और ड्रग के नशे में 15-16 साल की लड़की ने क्या क्या किया होगा इसकी कल्पना कोई भी कर सकता है. ड्रग का लम्बा अनुभव होने के कारण ही पहली फिल्म में ड्रग लेने वाली लड़की का रोल मिला था.

3-इसके अनेक लोगों से सेक्स सम्बन्ध रहे हैं जिसको इसने अनेक टीवी चैनलों पर बताया था. करियर बनाने के लिए इसने अनेकों से सेक्स सम्बन्ध बनाया जिसमे ज्यादातर शादीशुदा पुरुष थे. इसको इसने मीडिया में प्रेम सम्बन्ध बताया जो एक से नहीं अनेक से हुए. सेक्स सम्बन्ध में लम्बे वक्त तक रहने के बाद इनकी ईच्छा उनसे शादी करने की भी होने लगी, तब खतरा देख उन्होंने इसे भगा दिया. इसको लेकर इसने काफी हंगामा किया था कि उन पुरुषों ने हमारा शोषण किया और शादी नहीं की. इन्होने जो कुछ भी फ़िल्में पाई वो बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर्स के साथ सेक्स सम्बन्ध बना कर ही पाया. उनके द्वारा बॉयकाट कर दिए जाने के बाद से ये फुकरी ऐक्ट्रेस बन कर रह गई.

4-जिन निर्देशक, एक्टर्स ने इसको करियर बनाने में मदद की उसको भी इसने नहीं छोड़ा और सबको गाली से नवाजा. सभी निर्देशक और एक्टर्स पर थूकते हुए कहा कि सभी गंदी नाली के कीड़े हैं. कोई भी मेरे घर इनविटेशन योग्य या आने योग्य नहीं है.

5-कम पढ़ी लिखी होने के कारण इसका चरित्र भी उसके अनुकूल है और हिंदुत्व की निपढ घृणा-विद्वेष में निष्णात पाठशाला में एकदम फिट बैठने योग्य हैं. सभी ठगों, देशद्रोहियों, झूठों, भ्रष्टाचारियों और घृणा-विद्वेष को धर्म मानने वालों की तरह सावरकर इसका भी आदर्श है.

6-फ़िल्मी दुनिया के एक्ट्रेसेज को लगातार अपशब्द कहने वाली, गाली गलौज करने वाली और कई प्रतिष्ठित एक्ट्रेसेज को वेश्या कहने वाली कंगना रनौत, मोदी की एक नम्बर की हेट-मोंगर समर्थक में शरीक है.

7-इनकी जाहिलों जैसी करतूतों और जीबी रोड की वेश्याओं की तरह गाली गलौज करने के कारण इनकी फिल्में लगातार पिटती गईं और ये कमोवेश कर्ज में आ गई. फ़िल्मी दुनिया के सभ्य समाज ने कमोवेश इनका वहिष्कार कर दिया है इसलिए इनका करियर खत्म सा हो गया है. इधर मुकेश अम्बानी के मेगा इवेंट में भी इनको इनविटेशन नहीं मिला. वे इनको शादी में स्टेज पर नाचाने योग्य भी नहीं समझते. ऐसे में राजनीति से ही कुछ करने के लिए भक्तों की भीड़ में सम्मिलित हो गईं. घृणा-विद्वेष की पाठशाला चलाने वालों ने भी इसका भरपूर उपयोग किया और बदले में अब विश्वगुरु बनाने के लिए इसे टिकट भी दे दिया है.

8-इसकी एक मात्र क्वालिटी ये है कि जो शक्तिशाली है उसके गुण गाओ जिसमें इस हद तक जाओ कि जो सबसे बड़ा झूठा. क्रिमिनल, घृणा-विद्वेष में निष्णात, भ्रष्ट हो उसे अपना भगवान मानो.

कंगना रनौत के यह गुण कमोवेश सभी हिंदुत्व में प्राप्त होते हैं जो किसी हिन्दू सभ्य समाज और परिवार में स्वीकार्य नहीं हो सकता.