हर महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत किया जाता है. श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत पूजन अत्यंत लाभप्रद होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रवण मास शुक्ल पक्ष की दुर्गाष्टमी 13 अगस्त 2024 को है. इस दिन मंगलागौरी का व्रत भी रहेगा. इस दिन दुर्गा माता को प्रसन्न करने के लिए पूरे भक्ति भाव से उनकी पूजा अर्चना करने से सब कुछ प्राप्त होता है. मासिक दुर्गाष्टमी व्रत राहु दोष के लिए भी अत्यंत लाभप्रद है. अष्टमी तिथि के दिन ही माँ दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था.
सावन मासिक दुर्गाष्टमी का शुभ मुहूर्त-
भाद्रपद मास की मासिक दुर्गाष्टमी की तिथि का आरंभ 12 अगस्त को 7:55 मिनट पर प्रारम्भ होगा और तिथि का समापन 9:31 ऍम पर होगा. पंचांग के अनुसार 13 अगस्त व्रत मंगलवार को मंगला गौरी व्रत के साथ ही रखा जायेगा.
इन बातों का ध्यान रखें –
दुर्गाष्टमी के दिन घर में सुख और समृद्धि के लिए मां की ज्योति आग्नेय कोण में जलाना चाहिए. इसके साथ ही पूजा के समय पूर्व या पश्चिमं दिशा की तरफ मुख रखना चाहिए. पूजा के समय पूजा का सामान दक्षिण-पूर्व दिशा में दायीं तरफ रखें. देवी को विल्व पत्र अत्यंत प्रिय है इसलिए उन्हें बिल्व पत्र अर्पित करें. इस दिन पूरी निष्ठा के साथ पूजा-पाठ करने और व्रत रखने वाले की सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं. उपवास इस दिन का एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है. दुर्गा अष्टमी व्रत का पालन करने वाला व्यक्ति पूरे दिन कुछ भी खाने या पीने से परहेज़ करना जरूरी है. इस दिन मांसाहारी भोजन और शराब का सेवन सख्त वर्जित है.

