ज्योतिष ग्रहों का सेनापति मंगल ग्रह है. यह शक्ति, बल, स्वास्थ्य, आत्मबल, साहस, ऊर्जा, जमीन, मकान, वाहन यानी गाड़ी, दुर्घटना, लड़ाई, अलगाव, क्रोध, रक्त, लाल रंग आदि स्वामी है. जब मंगल ग्रह राशि बदलता है तो जीवन के इन सभी पहलुओं पर गहरा असर होता है. रविवार 20 अक्तूबर, 2024 को मंगल ग्रह 2 बजकर 46 मिनट पर राशि परिवर्तन करअपने मित्र की राशि में प्रविष्ट करेगा. मंगल 20 अक्तूबर को मिथुन राशि से निकल कर कर्क राशि में प्रवेश करेगा जहाँ वह नीच भाव को प्राप्त होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल और चंद्रमा एक-दूसरे के मित्रवत हैं इसलिये यह गोचर कई राशियों के लिए काफी शुभ फलदायक हो सकता है. कर्क राशि में मंगल अत्यंत शुभ ग्रह माना गया है यदपि कि यह मंगल की नीच राशि है. मंगल गोचर से इन छह राशियों को लाभ मिलने वाला है..
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए मंगल का चौथे भाव में गोचर इन जातकों के कार्य क्षेत्र और इनकम के लिए अच्छा हो सकता है. इन जातकों का महीने का पूर्वार्ध अनेक प्रकार से लाभकारी होने वाला है. यह नए कामों और उद्योगों में निवेश करने के लिए यह अनुकूल समय है, निवेश से लाभ होगा. कर्म क्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा, विदेश से आमदनी के योग बन रहे हैं. इस गोचर जातकों को जातक घर या वाहन खरीदने का भी योग रहेगा. लेकिन महीने के उत्तरार्ध में पारिवरिक कलह की सम्भावना रहेगी और पार्टनर से अनबन हो सकती है और लम्बी यात्रा हो सकती है. इस समय सावधान रहें हानि के भी दुर्योग है और पारिवारिक जीवन में उथलपुथल मच सकती है.
वृष राशि –
मंगल का गोचर वृषभ राशि के तीसरे भाव में होने जा रहा है जो इन जातकों के लिए शुभ फलदायक होगा. इस मंगल गोचर की अवधि में सभी कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी और ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. इस दौरान आप अपने करियर को लेकर जो भी काम करेंगे उसमे सफलता मिलेगी. इस समय छोटी यात्रा का योग रहेगा, तीर्थ इत्यादि में गमन होगा. इस समय भाग्य साथ देगा और पार्टनर से भी मधुर सम्बन्ध रहेंगे. मंगल अनेक प्रकार से लाभ और सम्मान की प्राप्ति कराएगा. पिछले काफी समय से आप जो भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं वह सभी इस अवधि में समाप्त होने वाला है.
मिथुन राशि –
मंगल का गोचर इस राशि के दूसरे भाव में होने जा रहा है. लाभेश का दूसरे भाव में गोचर मिथुन राशि के जातकों को लाभ के अवसर प्रदान करेगा. इस गोचर के दौरान इन जातकों के धन में वृद्धि होगी. आपको अपनी कमाई बढ़ाने के भी कई अच्छे मौके मिल सकते हैं. बैकिंग सेक्टर में कार्यरत जातकों के लिए और निवेश के लिए यह एक अच्छा समय है. कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी और इन जातकों धन की प्राप्ति होगी. वाणी पर थोड़ा नियन्त्रण रखें. यदि लोन लेना चाहते हैं तो इस समय आसानी लोन की प्राप्ति हो जाएगी. गोचर के प्रारम्भ में इन जातकों के पारिवारिक जीवन में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क राशि –
योगकारक मंगल कर्क राशि के लग्न भाव में गोचर करने जा रहा है. मंगल इस गोचर के प्रारम्भ में ही इन जातकों को लाभ देगा और इनका भाग्य साथ देगा. इन्हें कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी और भाग्य साथ देगा. नौकरीपेशा लोगों को कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. इन जातकों को लम्बी यात्रा का योग रहेगा, विदेश जाने का भी योग है. इन जातकों के प्रेम सम्बन्धों और सेक्स लाइफ में भी अच्छा होने का योग है परन्तु गोचर के मध्य में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और हानि हो सकती है. शिक्षा, मनोरंजन और मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत जातकों को यह गोचर लाभप्रद रहेगा, इन जातकों को सम्मान और ख्याति की प्राप्ति होने का योग रहेगा.
कन्या राशि –
इन जातकों के मंगल का गोचर एकादश भाव में होने जा रहा है. मंगल इनके लिए अत्यंत शुभफलदायक होने वाला है. बिजनेस सम्बन्धी छोटी यात्राओं से लाभ की प्राप्ति के योग हैं, साथ में बिजनेस पार्टनर से अच्छी बनेगी और उससे कर्म क्षेत्र में लाभ की प्राप्ति के योग रहेंगे. राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत जातकों की इच्छाएं इस गोचर में पूरी होंगी. मंगल का गोचर विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा और कम्पटीशन इत्यादि में ये जातक सफल हो सकते हैं. प्रेम और सेक्स सम्बन्धों के लिए भी यह अवधि बेहतर होने वाली है. किसी मित्र से इन जातकों को प्रेम की प्राप्ति और लाभ मिल सकता है. पारिवारिक जीवन के लिए भी यह समय अच्छा रहने वाला है, जीवन साथी से मधुर सम्बन्ध रहेंगे.
तुला राशि –
मंगल का गोचर इस राशि के जातकों दसवें भाव में होने जा रहा है. मंगल गोचर इन जातकों के लिए भी बहुत ही लाभकारी रहने वाली है. इस दौरान कर्म क्षेत्र से अनेक प्रकार से लाभ और सम्मान की प्राप्ति होगी और स्टेट्स में वृद्धि होगी. जो जातक जॉब के लिए प्रयासरत हैं उन्हें इसमें सफलता मिलेगी. तुला राशि के जातको के प्रेम सम्बन्धों के लिए भी अच्छा समय रहेगा, रिश्ते में पार्टनर से अच्छा तालमेल रहेगा. बिजनेस करने वाले जातकों के लिए भी यह गोचर शुभ फलदायक होने वाला है, इस समय निवेश करना बेहतर रहेगा. इन जातकों को बिजनेस पार्टनर से अनेक प्रकार से लाभ मिलने का योग है. धर्म कर्म में इस समय काफी रूचि रहेगी और बढ़ चढ़ कर धार्मिक कार्यों को करेंगे.

