
शनि देव वर्तमान में अपनी कुम्भ राशि में शतभिषा नक्षत्र के प्रथम चरण में हैं जो गुरु के नवांश धनु में स्थित हैं. शनि पूरे एक साल तक कुंभ राशि में ही रहेंगे. शनि 11 जनवरी को अपना नक्षत्र चरण बदलेंगे और शतभिषा के दूसरे चरण में प्रवेश करेंगे. शतभिषा नक्षत्र का दूसरा चरण शनि के अपने ही मकर नवांश में पड़ता है, ऐसे में शनि अपना फल पूर्ण रूप से देंगे. नक्षत्र चरण परिवर्तन के दिन मकर नवांश में अपने अति मित्र शुक्र से युत भी होंगे. ऐसे में शुक्र की राशियों वृष और तुला को लाभ मिलेगा. इसी दिन सूर्य देव भी अपने उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे जिससे सभी राशियों के जातको पर प्रभाव होगा. शनि का हर नक्षत्र चरण का परिवर्तन राशियों के महत्वपूर्ण होता है. एक महीने के इस परिवर्तन में इन राशियों को लाभ मिलने का योग है-
मेष -शनि का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि के लिए लाभप्रद होगा. इनके कर्म क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिवर्तन और उन्नति के योग होंगे. मित्रों और विदेश से लाभ होगा. शनि देव इन राशिवालों की इच्छाएं पूर्ण कर सकते हैं. प्रेम में भी सफलता मिलेगी.
वृष– वृष राशि के लिए भी शनि का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी होगा. धन लाभ, जॉब में सफलता और स्टेट्स बढ़ेगा. दुश्मन शांत होकर बैठ जायेंगे. कर्म क्षेत्र में नाम और सम्मान की प्राप्ति के भी योग हैं. कोई यात्रा हो सकती है, धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी.
सिंह –
शनि के नक्षत्र चरण परिवर्तन से सिंह राशिवालों को भी लाभ मिलेगा. कोर्ट कचहरी में विजय मिल सकती है. दुश्मन पराभूत होगा. ट्रेड से लाभ होगा, कार्य क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेने का योग बन रहा है.
कन्या– कन्या राशि के जातकों के रुके काम बनेंगे. धन प्राप्ति और जॉब के योग हैं. इन्हें आसानी से लोन इत्यादि की प्राप्ति होगी. सामाजिक रुतबा और मान सम्मान बढ़ेगा बढ़ेगा.
तुला -तुला राशि के लोगों के लिए शनि योगकारक हैं इसलिए इनको नक्षत्र चरण के बदलने से धन लाभ के योग होंगे. पारिवारिक स्तर पर रिश्ते मजबूत होंगे. नये घर खरीद सकते हैं. कार्य क्षेत्र से बहुविधि लाभ मिलेगा. विदेश यात्रा के भी योग बनेंगे.