हिंदू पंचांग के मुताबिक हर महीने की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन श्री स्कंद का पूजन और षष्ठी का व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान मुरुगन ने तारकासुर और सिंहमुख नामक राक्षसों का वध किया था. इस माह ये 15 फरवरी 2024 को रखा जाएगा. आज के दिन भगवान शिव और मां गौरा के प्रिय स्वामी कार्तिकेय की पूजा की जाती है. स्वामी कार्तिकेय का दूसरा नाम स्कन्द भी है इसलिए इस व्रत को स्कन्द षष्ठी कहते हैं. परिवार में सुख-शांति बरकरार रखने के लिए और संतान सुख की प्राप्ति हेतु ये व्रत बहुत ही खास माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, भगवान कार्तिकेय की पूजा करने से सुख-समृद्धि, सौभाग्य और सफलता की प्राप्ति होती है.
मुहूर्त –
स्कंद षष्ठी आरंभ: 14 फरवरी 2024 दोपहर 12:10 बजे
स्कंद षष्ठी समाप्त: 15 फरवरी 2024 प्रातः 10:13 बजे
मन्त्र-ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महा सैन्या धीमहि तन्नो स्कंदा प्रचोदयात:
स्कंद षष्ठी पूजा विधि-
1. स्कंद षष्ठी व्रत के दिन सुबह जल्दी उठें और पूजा स्थल की साफ-सफाई करें.
2. भगवान का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें. इस दिन व्रत रखने वाले व्यक्ति को दक्षिण दिशा में मुह करके भगवान कार्तिकेय की पूजा करना चाहिए.
3. इसके बाद भगवान कार्तिकेय के साथ शिव पार्वती की प्रतिमा की स्थापना करना चाहिए.
4. पूजा के दौरान घी, दही, जल और पुष्प से पूजा करना चाहिए. कलावा हल्दी, अक्षत, चंदन, इत्र चढ़ाएं।
5. इसके बाद मंत्र का जाप करें.
6. मौसमी फल फूल मेवा चढ़ाएं, पूजा में त्रुटि के लिए भगवान कार्तिकेय से क्षमा मांगें.

