
शैव पुराणों में प्रदोष व्रत की बड़ी महिमा बताई गई है. वैष्णवों की एकादशी की तरह ही शैव भक्तों की त्रयोदशी प्रमुख तिथि है. ऐसी शैव सम्प्रदाय में मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव कैलाश पर्वत के रजत भवन में नृत्य करते हैं. इस व्रत को करने और प्रदोष काल में शिव पूजन से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं. शनि महादशा में प्रदोष व्रत अत्यंत लाभकारी होता है. साथ ही उसे सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति होती है. माघ मास के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष के प्रदोष व्रत बहुत लाभकारी होता है. गंगा में स्नान कर इस व्रत को करने का अनंत पुण्य बताया गया है.
प्रदोष व्रत पूजन मुहूर्त –
माघ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारम्भ 26 जनवरी रविवार को रात 8 बजकर 54 मिनट पर हो रहा है. वहीं, इसका तिथि का समापन 27 जनवरी को सोमवार को रात 8 बजकर 34 मिनट पर होगा. ऐसे में माघ महीने का पहला प्रदोष व्रत उदयातिथि के अनुसार’ 27 जनवरी, सोमवार के दिन किया जाएगा. पूजा का शुभ मुहूर्त शाम शाम को 5 बजकर 56 मिनट से रात 8 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. सोमवार के दिन पड़ने के कारण इसे सोम प्रदोष व्रत भी कहा जाता है. स्कन्द पुराण में वार के अनुसार प्रदोष व्रत का अलग अलग फल बताया गया है. सोम त्रयोदशी का प्रदोष व्रत करने से सभी कामनाएं पूर्ण होती हैं. इस व्रत में चन्द्र ग्रह से सम्बन्धित श्वेत वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए. शंकर शिव जी की आराधना धूप, बेल पत्र आदि से करनी चाहिए. दुग्ध से अभिषेक करना चाहिए.
प्रदोष व्रत के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर भगवान शिव का स्मरण करें. व्रत से पूर्व की रात्रि कुछ न खाएं. प्रदोष व्रत के दिन पूरे दिन उपवास रखना चाहिए और मन को शिव के चरणों में नियुक्त करना चाहिए. व्रत के दिन प्रदोष काल में विधि-विधान से पूजन करें. इस व्रत की पूजा प्रदोष काल में विस्तार से षोडश उपचारों से करनी चाहिए. सूर्यास्त से पहले दोबारा स्नान कर शुभ मुहूर्त में महादेव की पूजा में बैठें. शिव जी की पूजा में उनकी प्रिय चीजें प्रयोग करें – मदार के फूल, बेलपत्र, धूप-दीप आदि अर्पित कर उनकी विधिवत अर्चना करें. पूजा के दौरान आपका मुख उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ रहना चाहिए. पूजा के बाद शास्त्रानुसार पंचाक्षर मंत्र का जप करें. प्रदोष व्रत के अगले दिन यानी चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव पूजा कर व्रत का पारण करें.