Spread the love

सभी हिन्दू मन्दिर जाते हैं और मनौती मांगते हैं लेकिन एक मन्दिर में पूरी नहीं होती तो दूसरे मन्दिर जाते हैं, इस प्रकार बार बार देवता भी बदलते हैं. कई बार हिन्दू धर्म के देवताओं से मनौती पूरी नहीं होती तो साईं मन्दिर भी चले जाते हैं. जब मनौती पूरी नहीं होती तो देवताओं को गाली देते हैं और सब बकवास है ऐसा बोलने लगते हैं. तुलसी दास ने भी सभी देवताओं से मनौती मांगी थी लेकिन पूरी नहीं हुई.अंत: हताश होकर गरीब तुलसी दास राजा राम की शरण आये और जब उन्होंने यह मान लिया कि सिर्फ राजा राम ही उनकी मनौती पूरी कर सकते हैं तब उनकी मनौती पूरी हो गई. मनौती के कुछ नियम हैं, उनके अनुसार मनौती करने से आवश्य पूरी होती है. पुरी शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज जी से सुनें कैसे पूरी होगी मनौती, पूरा वीडियो देखें.