Spread the love

दक्षिण भारत के प्रतिष्ठित और दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने कहा है कि उदयनिधि स्टालिन को सनातन धर्म पर उनकी टिप्पणी के लिएबेवजह परेशान किया जा रहा है. हसन कोयंबटूर में एक पार्टी बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि आज एक “छोटे बच्चे” को निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि उसने सनातन धर्म के बारे में बात की थी.

कमल हासन ने कहा कि सनातन धर्म पर ऐसी की टिप्पणी कोई नई बात नहीं है. उदयनिधि के दादा और दिवंगत डीएमके संरक्षक एम करुणानिधि जैसे द्रविड़ आंदोलन के कई नेताओं ने भी अतीत में सनातन के बारे में ऐसी बात कही है. हासन ने कहा कि सुधारवादी नेता पेरियार वी रामासामी के सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ गुस्से को उनके जीवन से समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि दक्षिण की बड़ी दलित, पिछड़ी जनसंख्या ने पेरियार के कारण ही ‘सनातन’ शब्द को समझा. सनातन के प्रति यह दृष्टिकोण कोई नई बात नहीं.

कमल हासन ने कहा, “हालांकि पेरियार एक मंदिर के प्रशासक थे और उन्होंने काशी में पूजा भी की थी, लेकिन उन्होंने वह सब छोड़ दिया और अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया. डीएमके या कोई और पार्टी इस बात का दावा नहीं कर सकती कि पेरियार सिर्फ उनसे संबंध रखते हैं. पूरा तमिलनाडु उन्‍हें अपने नेता के रूप में मानते हैं. साथ ही कमल हासन ने कहा कि वह खुद पेरियार और उनके आदर्शों का बहुत सम्‍मान करते हैं.