देश में लोकसभा चुनावों के बीच ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बीजेपी के अबकी बार 400 पार के नारे पर कहा इनको 143 नहीं मिलेगा. ग्वालियर में मीडिया से मुखातिब हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा, पाक अधिकृत कश्मीर पीओके, गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने आदि मुद्दों पर अपना पक्ष रखा. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा चुनाव में उसी को वोट डालें जो दल गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने का वादा करे. देशभर में गौ हत्याएं लगातार हो रही हैं. अयोध्या में बने राम मंदिर को उन्होंने अधूरा बताते हुए कहा कि अभी पूरा मंदिर नहीं बना है, जब पूर्ण हो जाएगा तब ही वहां प्राण प्रतिष्ठा होगी. जब मंदिर ही नहीं बना तो प्राण प्रतिष्ठा कैसी!
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य ने पाक अधिकृत कश्मीर पीओके POK को भारत का ही अंग बताया. उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने एक के बदले दस सिर लाने का वादा किया लेकिन 10 साल में ऐसा कहां हुआ. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अबकी बार 400 पार वाले नारे पर शंकराचार्य ने कहा कि जिसका डंका बज रहा हो उसे लक्ष्य 543 रखना था, 543 का नारा देना चाहिए था. उनको पता है कि हमको 143 नहीं मिलेगा. वन नेशन वन इलेक्शन पर वे बोले— यह सुनने में अच्छा लगता है.
गौरतलब है कि शंकरचार्य गौरक्षा मुहीम पर हैं और नरेंद्र मोदी द्वारा बीफ उत्पादन में भारत को नम्बर दो बनाने और बीफ कम्पनियों से लिए 250 करोड़ रूपये लेने के कारण काफी नाराज और क्रोधित हैं. उन्होंने कहा है कि जो पार्टी संसद पहुंचे पहुचने पर पहला काम गौरक्षा का कानून बनाने का करे और गाय को पशु की सूची से हाटकर राष्ट्र मां घोषित करें. उन्होंने 2615 राजनीतिक दलों को पत्र भेजा है.

