Spread the love

बृहस्पति एक शुभ ग्रह है लेकिन इसके ऊपर उक्ति “कारको भाव नाशाय” काफी सही होती है. जब किसी भाव का कारक उसी भाव में स्थित होता है जिसका वह कारक है तो उस भाव का वह नाश करता है. यह बात बृहस्पति के बारे ज्यादा सही है. बृहस्पति सुख कारक है इसलिए यह चतुर्थ भाव में अशुभ फल करता है. कुछ आचार्यों का मानना है कि चतुर्थ भाव में बृहस्पति जातक के अपने पौरुष से पैदा की गई सम्पत्ति का नाश कर देता है. इस हाउस में गुरु का एक विशेष फल देखा जाता है कि 12 साल में जातक जो कुछ बनाता है, 12 साल बाद गुरु उसका नाश करने लगता. यहाँ बृहस्पति विशेष रूप से स्थिर सम्पत्ति का नाशक होता है चाहे वह किसी भी राशि में हो. इसके लिए दो कुंडली देखे –

नरेंद्र मोदी की कुंडली –

नरेंद्र मोदी की कुंडली में बृहस्पति पंचमेश है और कभी शुभ ग्रह है हलांकि अच्छी राशि में नहीं है. मोदी ने पिछले 12 वर्ष अपना सारा ध्यान, सारे रिसोर्स, धन और सरकारी सिस्टम अपने को महान, बुद्धिजीवी और बड़ा कद्दावर नेता बनाने में लगाया. ये नेहरु जैसा कद्दावर नेता बनना चाहते थे लेकिन नेहरु बनने के लिए विद्या, सत्य, मानवतावादी होना पड़ता है. मोदी ने बारह वर्ष में जो व्यक्तित्व निर्माण किया, वह बारह वर्ष बाद पूरी तरह से खत्म हो गया. जिस राहुल गांधी को पप्पू बताने में नरेंद्र मोदी-भाजपा-आरएसएस ने करोड़ो खर्च किये और बारह साल उनके खिलाफ प्रोपगेंडा किया. उसी राहुल गांधी ने इन्हें बेनकाब किया और भरी संसद में उनका पानी उतारा. पूरा भारत अब मोदी को एक ठग, भ्रष्टाचारी, निर्दयी, अमानवीय और ढोंगी मानता है. जिस सोशल मीडिया से वह बड़े बने उसी सोशल मीडिया पर पिट चुके हैं. अगले बारह वर्ष बर्बादी के ही वर्ष होंगे.

केजरीवाल की कुंडली –

केजरीवाल की कुंडली में बृहस्पति 4th में है . इस हाउस में गुरु का एक फल ये है 12 साल में जातक जो कुछ बनाता है 12 साल बाद गुरु उसका नाश करने लगता. 12 साल पहले कांग्रेस के खिलाफ मुहिम छेड़ कर केजरीवाल ने आप पार्टी बनाया, दिल्ली में आप का दफ्तर बनाया. 12 साल होने के बाद बृहस्पति की दशा में ही आम आदमी पार्टी को अपना पार्टी दफ्तर छोड़ना पड़ा. आप को 2024 लोकसभा में दिल्ली में 1 सीट नहीं मिली. पार्टी के सभी बड़े नेता जेल चले गए. इनकी कुंडली में दूसरा पहलू भी है, इनका बृहस्पति अष्टमेष है. अष्टमेश की दशा में व्यक्ति अपमानित होता है, उस पर लांछन लगते है. केजरीवाल की कुंडली में बृहस्पति शुक्र से अच्छी युति में है. शुक्र मतलब पुरुष की कुंडली में औरत .. तो दशा में स्वाती मालीवाल ने बड़ा लांछन लगाया.