
पूरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द जी सहित अनेक लोगों ने ISKCON पर पहले गंभीर आरोप लगायें हैं. ISKCON पहले से ही सैकड़ों मासूमों के साथ बलात्कार और मजलूमी के लिए अमेरिका में बदनाम हुआ था और इसपर कोर्ट में लम्बे समय तक केस चला था. बाद में करोड़ों डॉलर देकर केस को रफा दफा कर दिया गया था.
एक सामने आये वीडियों में मेनका गाँधी कह रही हैं कि “मैं आपको बता देती हूं…सबसे बड़े…जो यहां देश के धोखेबाज हैं, वो हैं इस्कॉन. वो गौशाला बनाते हैं और गौशाला चलाने के लिए सरकार से उन्हें दुनिया भर का फायदा मिलता है. बड़ी-बड़ी जमीन मिलती है. मैं अभी उनकी अनंतपुर गौशाला गई थी. एक भी सूखी गाय नहीं थी, पूरी की पूरी डेयरी थी. एक भी बछड़ा नहीं. इसका मतलब सब बेचे गए. इस्कॉन सभी गाय कसाइयों को बेच रहा है. जितना ये गाय बेचते हैं और कोई नहीं करता.”
