Spread the love

नोएडा का गलगोटिया यूनिवर्सिटी सोशल मीडिया पर चर्चा में है. भारत के पढ़े लिखे लोग आश्चर्यचकित हैं कि एक एक कोर्स के लिए 3 लाख 7 लाख तक फ़ीस वसूलने वाली प्राइवेट यूनिवर्सिटी मूर्ख स्टूडेंट पैदा कर रही है. गलगोटिया के क्षात्रो को भाजपा आईटी सेल के द्वारा तैयार किया गया था और उन्हें प्रदर्शन में लाया गया था. व्हाट्सएप चैट से यह पता चला है. कुछ स्क्रीन शॉट्स इस प्रकार से हैं –

गलगोटिया के छात्रा का बयान आया है कि इंटरनल एग्जाम में “फुल मार्क्स” और कंगना से मिलने के लालच में उन्होंने ऐसा काम किया है, ये अब माफ़ी भी मांग रहे है! नरेंद्र मोदी का गंदा खेल इस तरह प्राइवेट स्कूलों में चल रहा है. इस यूनिवर्सिटी में भाजपा के नेता घूमते रहते हैं. बनियों के Galgotia University जैसे प्राइवेट यूनिवर्सिटी और विद्यालय आरएसएस-भाजपा की नई प्रयोगशाला है, यहाँ से फासिज्म समर्थक नये मोदी भक्त पैदा किये जा रहे हैं. गलगोटिया विश्वविद्यालय के हॉस्टल के एक छात्र ने एक पत्रकार को वीडियो भेजा है. उसने बताया कि यहां कक्षाओं में पढ़ाई कम भाजपा और संघ की पाठशाला ज्यादा चलती है. क्लासरूम में भी भाजपा के साथ खड़े होने की शपथ दिलाई जाती है जो छात्र इसमें शामिल नहीं होते उनकी शामत आनी तय है. डायरेक्टर का टीचर्स को आदेश है कि जो बच्चे इस आरएसएस फासिज्म की पाठशाला में जाये उसके नम्बर काट कर उसे फेल कर दो. लडके भय से वह सब करते हैं जो भाजपा के नेता करवाते हैं.

फेक न्यूज फ़ैलाने वाला संबित पात्रा यूनिवर्सिटी के कॉन्वोकेशन में चीफ गेस्ट रह चूका है. जिस यूनिवर्सिटी में कांग्रेस विरोध के नाम पर फुल मार्क्स दिए जाते हैं उस यूनिवर्सिटी की परीक्षा तो 100% करप्ट है ही और ऐसी करप्ट यूनिवर्सिटी में बच्चे पढ़ाई नहीं दारू सारु, वेश्यावृत्ति, पबबाजी करते होंगे, यह ड्रग का केंद्र भी आवश्य होगा.

गलगोटिया के छात्रों के पेरेंट्स को यूनिवर्सिटी की अथॉरिटी से मिलना चाहिएऔर सवाल पूछना चाहिए कि उनके बच्चों को क्यों बरबाद किया जा रहा है!