दूरदर्शन DD इण्डिया पर प्रसारित यह वीडियो 3-4 मिनट का है लेकिन संक्षिप्त में योग के उद्भव और इतिहास को समेटता है. जिस एंकर ने यह वीडियो बनाया है उसने काफी सूझबुझ के साथ इसे बनाया है. नरेंद्र मोदी की योग को दुनिया के कोनेकोने में पहुँचाने और योग को अंतराष्ट्रीय उत्सव बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही, उनके कार्यकाल की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इस बार भी 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा.


Comments are closed.