वायरल वीडियो में अनंत अंबानी जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला से वनतारा घूमने के लिए पूछते हैं.. तभी प्रिसिला चाल अनंत अंबानी की घड़ी की तरफ देखती हैं और देखती ही रह जाती हैं. पूछती हैं, यह किसने बनाई है? जुकरबर्ग ने बीच में कहा, ‘इन्हें कभी भी घड़ियों का शौक नहीं था, लेकिन अनंत अंबानी की बेहतरीन घड़ी देखने के बाद इनका मन बदल गया. चान ने जवाब दिया, ‘तुम्हें पता है, मैं वास्तव में कभी घड़ी लेना नहीं चाहती थी. लेकिन इसे देखने के बाद मुझे लगा, घड़ियां अच्छी होती हैं.’ जब चान ने पूछा तो अनंत अंबानी ने बताया कि यह रिचर्ड मिल (Richard Mille) कंपनी की घड़ी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घड़ी की कीमत करीब 14 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. एक रिपोर्ट के अनुसार, रिचर्ड मिल की सबसे महंगी घड़ी RM 56-02 Tourbillon Sapphire है. इसकी कीमत करीब 16.5 करोड़ रुपये है.
सोशल मीडिया ट्विटर पर इस वीडियो को देख जनता ने उड़ाया गर्दा, जनता बोली-देश की लूटपाट कर गधे भी पहन रहे हैं 1 मिलियन की घड़ी.
INDIA’S RICHEST SON FLEXES MILLION RUPEE WATCH TO MARK ZUCKERBERG AND HIS WIFE..

