Spread the love

रामलला अयोध्या में 22 तारीख को विराजमान हो गये और हिंदुत्व ने बाजा बजाय ‘राम राज आ गया’. Ram Mandir Pran Pratishtha समारोह के दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत ने लोगों को संबोधित किया और कहा था “आज 500 वर्षों बाद रामलला यहां लौटे हैं और जिनके प्रयासों से हम आज का यह स्वर्ण दिन देख रहे हैं. सब मिलकर चलेंगे और अपने देश को विश्व गुरु बनाएंगे. अब राम राज आया है.”

आज प्राण प्रतिष्ठा के चार दिन बीतने के बाद उत्तर प्रदेश के बेरोजगारों को यहूदियों की देहाड़ी करने के लिए भेजा जा रहा है. गरीब नवयुवक बेरोजगारों की लम्बी लाइन लखनऊ में दिखी जिसमे सभी हिन्दू ही हैं. यह योगी राज है जिसमे अयोध्या में गुजरात इत्यादि देशो से आये माफियाओं ने गरीबो की जमीने भय दिखा कर आने-कौड़ी के दाम में खरीद लिया है और करोड़पतियों के लिए फाइव स्टार होटल बना रहे हैं .

आपको बता दें कि गरीब दलित हिन्दू नवयुवकों की यह लाइन अन्य भाजपा शासित राज्यों में भी दिख रही है. हालिया में हरियाणा में ऐसी ही लम्बी लाइन लगी थी, पोस्ट-ग्रेजुएट हिन्दू लेबर वर्क के लिए लाइन में खड़े थे. पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर नवयुवकों ने कहा “यहाँ भूखों मरने से बेहतर है इजराइल में काम करके मरें “

हिंदुत्व शासन में बेरोजगारी काल की तरह मुंह बाये निगलने के लिए खड़ी है. हिंदुत्व रैकेट इस ज्वलंत विषय को पूजा-पाठ में लगा कर खत्म करने के किये प्रोग्राम करता रहता है और समस्त गोदी मीडिया इसका प्रोपगेंडा करती है. हिन्दू को समझना आवश्यक है कि शोरगुल मचाने वाले, दंगा करने वाले हिंदुत्व वास्तव में हिन्दू नहीं है, ये गुलाम हैं. ये लालची फासिस्ट समर्थक बनियों के फेके काले धन पर जिन्दा रहते हैं और समय समय पर हिंदुत्व के नारे लगाते रहते हैं. इनमे बहुसंख्यक बलात्कारी, अधर्मी, नास्तिक ही होते हैं और यही अक्सर अनेक प्रकार के जुर्म गिरफ्तार होते रहते हैं.