Spread the love

ज्योतिष ग्रन्थों में बताया गया है कि शुक्र की महादशा हो और उसमें शनि अंतर्दशा में आए तो शनि शुक्र का ही फल करता है. दूसरी तरफ शनि की महादशा हो शुक्र की अन्तर्दशा हो तो शुक्र शनि का ही फल करता है. यहां से एक और विचित्र बात आती है कि दोनों में एक दूसरे की दशा अंतर्दशा में यदि दोनों बलवान हैं तो जातक को गरीब बना देते हैं. यदि दोनों में से एक कमजोर हो तो सफलता देते हैं , लाभ और प्रतिष्ठा की प्राप्ति कराते हैं.

उदाहरण कुंडली सलमान खान –

सलमान खान की शनि में शुक्र की अन्तर्दशा 2009-2012 तक चली थी . इस दौर में वह सुपर स्टार बना, विकीपीडिया के अनुसार उसके Superstardom का दौर (2010-17 ) तक था. इस दौर में 2010-12 के बीच उसकी बहुत सफल फिल्मे रिलीज हुईं- दबंग (नेशनल अवार्ड मिला) Ready, Bodyguard, Ek Tha Tiger, Dabangg 2, Veer फिल्म आई. इसी दशा में उसने Bigg Boss 4. 5, 6 सीजन होस्ट किये जिसमे उसने न केवल खूब पैसे बनाये बल्कि उसकी प्रतिष्ठा भी अपने शिखर पर पहुंची.

यदि ध्यान दें तो एक अच्छा योग भी कुंडली में उपस्थित है. कुंडली में लग्न लार्ड उच्च का है, धनभाव के स्वामी के साथ स्थित है और लग्न लार्ड का राशि स्वामी शनि अपने मूल त्रिकोण राशि में है. यह ज्योतिष ग्रन्थों में कहा गया है कि ऐसा पर्वत योग कुंडली में हो तो जातक 45 के बाद विशेष प्रतिष्ठा और धन पाता है. जब इसकी शनि-शुक्र दशा चली तब सलमान की उम्र 45 हो रही थी.