अयोध्या में बुलट सवार 2 युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक इन लफ़ंगे साधु की पिटाई कर रहा है और उन पर महिलाओं से छेड़खानी का आरोप लगा रहा है. साधु रूपी लफ़ंगे, बुलेट पर सवार बाइक नचाते हुए अयोध्या में लड़की छेड़ रहे थे. लफ़ंगों की बुलेट के नम्बर प्लेट पर नीचे “राम” लिखा था. लड़की को छेड़ते देख एक युवक दोनों लफ़ंगों से अकेले ही भिड़ गया. एक बुजुर्ग शख्स बीच-बचाव की कोशिश करता रहा. ये बुजुर्ग शख्स भी साधुओं के वेश में ही है. भीड़ जुटती देख दोनों लफ़ंगे भाग निकले.
जहां RSS भाजपा मोदी के कदम पड़ जाएं वहां पाप, बलात्कार, अनाचार और ठगी न हो ये कैसे हो सकता है? अयोध्या उत्तर प्रदेश और गुजरात सबसे बड़े उदाहरण हैं. गुजरात में नकली कोर्ट चलता है, जज 100 करोड़ की जमीन कब्जा कर लेता है. उत्तर प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट कर पैसे लूट लेते हैं, कैसिनो चलता है और रूस की लडकियाँ बुला कर भाजपा के नेता रंगरलियाँ मनाते पकड़े जाते हैं. अयोध्या में इनके पाँव पड़े तो अयोध्या लूट गई और अनाचार में शत गुना वृद्धि हो गई.

