एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबनी शादी (Anant Ambani Wedding) के बंधन में बंध चुके हैं. शुक्रवार 12 जुलाई 2024 को देर रात राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लिए. देश के सबसे धनी पूंजीपति के बेटे की शादी के जश्न में देश विदेश की हस्तियाँ शामिल हुई. सारा बॉलीवुड इस शादी में उमड़ा हुआ था, देश के बड़े नेता और विदेशो से भी हस्तियाँ शामिल हुई थी. यह भारत की अब तक सबसे महंगी शादी थी जो सात महीने चली. मुकेश अम्बानी ने कल शादी के दिन हिन्दू शादी की परम्परा और संस्कृति पर यह भाषण दिया, आप भी सुन लें ..
मुकेश अम्बानी को यह याद दिलाना जरूरी है कि उन्होंने जिस हिंदुत्व फासिस्ट पार्टी और मोदी को आर्थिक समर्थन दिया और अपनी पूरी ताकत से उसका प्रोपगेंडा किया था, वह भारत की सबसे बड़ी असंस्कारी पार्टी है. भाजपा-आरएसएस में अधर्मियों की संख्या किसी भी पार्टी से ज्यादा है, भाजपा में 40 प्रतिशत सांसद क्रिमिनल हैं और दर्जनों बलात्कारी हैं. मुकेश अम्बानी ने एक अधर्मी- बलात्कार समर्थक पार्टी को न केवल समर्थन दिया बल्कि सपरिवार उसका प्रोपगेंडा किया है.

