Spread the love

फासिस्ट सन्गठन आरएसएस के मुखिया ने एक कार्यक्रम में कहा कि यदि हिन्दू के साथ भोजन पर बीफ खाने वाला बीफ खाए और उससे यदि हिन्दू नरक जाता है तो हमे स्वीकार्य है. यह वही हिंदुत्व फासिस्ट हैं जो पिछले 9 साल बीफ की राजनीति करते रहे, दंगा करते रहे और हिन्दुओं के वोट ले कर देश में लूटपाट मचाये हुए हैं. विगत 9 साल में कितने ही बीफ खाने वालों की लिंचिंग की गई, कितने ही मारे गये और कितने ही गिरफ्तार कर जेल में ठुसे गये. अब २०२४ के चुनाव में इन्हें मुसलमान का वोट चाहिए तो हिन्दुओं को नरक जाने के तैयार रहने को बोल रहे हैं.

कब हिन्दू इन फासिस्ट ठगों के षड्यंत्र को समझेगा ?