
फासिस्ट सन्गठन आरएसएस के मुखिया ने एक कार्यक्रम में कहा कि यदि हिन्दू के साथ भोजन पर बीफ खाने वाला बीफ खाए और उससे यदि हिन्दू नरक जाता है तो हमे स्वीकार्य है. यह वही हिंदुत्व फासिस्ट हैं जो पिछले 9 साल बीफ की राजनीति करते रहे, दंगा करते रहे और हिन्दुओं के वोट ले कर देश में लूटपाट मचाये हुए हैं. विगत 9 साल में कितने ही बीफ खाने वालों की लिंचिंग की गई, कितने ही मारे गये और कितने ही गिरफ्तार कर जेल में ठुसे गये. अब २०२४ के चुनाव में इन्हें मुसलमान का वोट चाहिए तो हिन्दुओं को नरक जाने के तैयार रहने को बोल रहे हैं.
कब हिन्दू इन फासिस्ट ठगों के षड्यंत्र को समझेगा ?