हिंदुत्व का आईटी सेल के प्रमुख काम हैं दंगे फ़ैलाने वाली फेक खबरे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना, झूठ का प्रचार करना, महिलाओ को बलात्कार की धमकी देना, मोदी की जयकार करना. रामायण में भालुओं का विशेष स्थान है. लंका पर चढ़ाई करने के दौरान भगवान राम के सेनापति जामवंत नाम के एक भालू थे. अयोध्या में मोदी राम को बांह पकड़ ला रहे हैं ऐसे में राम आये और रामयण के करेक्टर न आयें यह बात कैसे हो सकती है? भक्त काम पर लग गये और न्यूज वेबसाईट सर्च कर भालू का वीडियों निकाल लिया और उस वीडियों पोस्ट बना कर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने लगे. अयोध्या में जामवंत की सेना दर्शन करने आई है.

लेकिन देश में झूठ के खिलाफ भी अच्छी खासी मुहीम चल रही है तो लल्लन टॉप न्यूज पोर्टल के पत्रकारों ने मोदी की आईटी सेल की धज्जियां उड़ाते हुए यह फैक्ट चेक का वीडियो जारी कर दिया. अब मोदी भक्त हिरोइन का सुट्टा मार कर आपस में लड़ रहे हैं. 2 रुपया प्रति पोस्ट की कमाई खतरे में हैं. ये है वीडियो आप भी देखिये –

