
हिंदुत्व सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन सिर्फ हिंदुत्व ठग और उसके संगठन के कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि गोदी मीडिया चैनल्स और उनकी न्यूज वेबसाईट भी फेक न्यूज ही फैला रहे हैं. आजतक, अमरउजाला, दैनिक जागरण इत्यादि पर धडल्ले से फेक न्यूज फैला रहे हैं. यह फेकन्यूज विशेष रूप से धर्मांतरण से सम्बन्धित रहती हैं, घर वापसी या हिन्दू मुस्लिम से सम्बन्धित रहती है. नीचे दिया गया फेक न्यूज आजतक चैनल का है .. क्या प्रयोजन था ? यह HATEMONGERING ही इनका स्तर है.

इनकी न्यूज मे 4-6 हिंदुत्व के ठग कोई प्रदर्शन जैसा कर रहे होते हैं तो उसे राष्ट्रीय बताते हैं. कल जन्तरमन्तर पर 100 से ज्यादा बाबा सनातन पर प्रदर्शन में मौजूद नहीं थे लेकिन गोदी मीडिया में उसे राष्ट्रीय बताया गया और सबकी वेबसाइट पर यह न्यूज रही.
हिंदुत्व ने सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाया कि अमेरिका में एक साथ 4 लाख ईसाइयों ने हिन्दू धर्म अपना कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ”प्यू रिसर्च सेंटर की ‘धार्मिक लैंडस्केप स्टडी’ से पता चला है कि अमेरिका में हिंदुओं की आबादी में बढ़ोतरी हुई है. वहां की आबादी में हिंदुओं का अनुपात 2007 के 0.4 प्रतिशत से बढ़कर पिछले साल 0.7 प्रतिशत हो गया है.

अमेरिका की हिंदू आबादी 2.23 मिलियन (22.3 लाख) तक पहुंच गई है. यही रेशियों आस्ट्रेलिया इत्यादि देशो की जहाँ हिन्दू जॉब, रोजगार इत्यादि के लिए पलायन करके गये हैं. यह पलायन उनके लिए मुद्दा नहीं है. इसी रिपोर्ट को आधार बना कर हिंदुत्व ठग सोशल मीडिया पर चंप गये और फेक तस्वीरे लगा कर लाखों का दावा करने लगे. विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने दावा किया कि उनके संगठन ने भारत में पिछले दस साल में 5 लाख से ज्यादा ईसाइयों और 2.5 लाख से ज्यादा मुस्लिमों की घर वापसी कराई है. इस्कॉन के बलात्कारी विदेशी ठग भी इसमें शरीक रहे, एक सचीनानन्द ने भी इस झूठ को अपनी बेबसाईंट के जरिये प्रसारित किया.

अनेक धूर्त हिंदुत्व ठगों ने सोशल मीडिया फेसबुक पर इसे फैलाया. जब इस न्यूज की फैक्ट चेक की गई तो यह फर्जी पाया गया. भाजपा आईटी सेल सिर्फ फेक न्यूज ही फैलता है और मोदी जी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय रेगुलर पकड़े जाते हैं और लोग थू: थू: करते हैं लेकिन शर्म इनको नहीं आती. हिंदुत्व की राजनीति ही झूठ, मिथ्या, ठगी, दंगा पर टिकी हुई है.