हरियाणा के भिवानी में राममन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आज हिंदुत्व ने रामलीला का आयोजन किया था. इस आयोजन में 25 साल में हरीश मेहता हनुमान का रोल निभा रहे थे. मंच पर गाना गाते गाते अकस्मात गिर पड़े, लोगों ने सोचा जबर्दस्त एक्टिंग हो रही है, लोग ताली बजा रहे थे. लेकिन वास्तव में इस बेरोजगार नवयुवक गरीब कलाकार का मंच पर ही दिल का दौरा पड़ा और वह गिर गया. लोगों जब वस्तुस्थिति का पता लगा तो जल्दी जल्दी अस्पताल पहुंचाया लेकिन महज़ 25 साल के हरीश को बचाया नहीं जा सका.
स्टेज पर पीछे बड़ी स्क्रीन लगी थी जिस पर मोदी का प्रोपगेंडा और कार्यक्रम की तस्वीरे चल रही थी. हिंदुत्व 10 साल के कुशासन, लूटपाट, बलात्कार राज, देश को भयंकर कर्ज में धकेलने और बेरोजगारी, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का अपमान और अनेक विफलताओं के बाद राम के नाम पर वोट मांगने की तैय्यारी में है. इसी सिलसिले में यह कार्यक्रम आयोजन किया गया था.

