HINDUTVA और उसकी गोदी मीडिया का सनातन उतना ही गंदा है जितनी यह पिक्चर .. हमारा सनातन उदात्त जीवन मूल्यों का सनातन है, विचार विमर्शों का सनातन, खंडन और मंडन, तर्क और वितर्क तथा उच्च दर्शन का सनातन है. हमारा सनातन दिव्य शिव सूत्रों का सनातन है.. हमारा सनातन दकियानूस नहीं है और न इसतरह की गंदगी से लैस है. यह पिक्चर ही गोदी मीडिया का वास्तविक चरित्र है.. यह तस्वीर हिंदुत्व की गोदी मीडिया की वैचारिक दरिद्रता को एक्सपोज करती है ..

यह तस्वीर उस सनातन की है जिसका छद्म प्रचार हिंदुत्व करते हैं. यही हिंदुत्व की अंतिम विचारधारा है जिसकी पोषक झूठ का प्रसार करने वाली आरएसएस है. जो बलात्कारी बाबा इनके मंचों पर आते हैं, जिन बलात्कारी बाबाओ के साथ मोदी की तस्वीरे दिखती है और जो जेल में हैं वो भी, इस तरह के पोर्न के ही पोषक रहे हैं. रामरहीम जो जेल से बाहर टहलाया जाता है वो इसी का पोषक है और उसका धार्मिक भी किसी पोर्न से कम नहीं.
खेद है जनता इसे दो बार नहीं समझ सकी ..

