स्वप्न ज्योतिष के अनुसार रात के तीसरे पहर के बाद देखे गए सपनो का विशेष महत्व होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने भविष्य के लिए कुछ संकेत देते हैं. कुछ सपने शुभ समाचार के संकेत देते हैं तो कुछ सपने अशुभ. शास्त्रों में सर्प, जीव जन्तु, पक्षी, जानवर इत्यादि के सपनों के फल बताये गये हैं. मछली का सपना काफी शुभ माना गया है. अगर कोई सपने में मछली देखे तो काफी शुभ माना जाता है, क्योंकि मछली महालक्ष्मी का प्रतीक है. जीव जन्तुओं में मछली को सभी प्रमुख धर्मों में सबसे शुभ जीव माना गया है. सपने में दिखने वाली मछली के पीछे बहुत ही महत्वपूर्ण संकेत छिप हुए होते हैं.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार –
– अगर आपके सपने में अक्सर मछली दिखाई देती हो तो इसका मतलब आपके घर में कोई शुभ कार्य होने वाला है.
– सपने में अगर कोई व्यक्ति मछली के साथ पानी में तैरता हुआ दिखाई तो यह शुभ संकेत माना जाता है. इस तरह के सपनों का मतलब जल्द ही आपको धन लाभ और भाग्य में वृद्धि का संकेत होता है.
– वहीं अगर आप सपने में किसी नदी या तालाब में मछली पकड़ रहे हैं, या कोई मछली दे रहा है अथवा जाल में कई प्रजातियों की मछली आती हों तो यह भविष्य में धन लाभ के संकेत हैं.
– अगर सपने में रंग-बिरंगी मछलियां दिखाई दे तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है. इससे आपके रूके हुए काम जल्द पूरे होते हैं और समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.
– सपने में मछली का देखना आपके स्वभाव में धार्मिक क्रियाकलापों में वृद्धि के संकेत देता है.

