Spread the love

इस वर्ष 2024 फरवरी महीने सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल अपनी चाल बदल रहे हैं. इस गोचर का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. इन फ़ास्ट मूविंग ग्रहों का एक राशि में गोचर अलग अलग राशियों के लिए अलग अलग योगों का निर्माण करेगा और तदनुसार इसके शुभाशुभ फल की प्राप्ति होगी. फरवरी माह की शुरुआत बुध के मकर राशि में गोचर से होगी. 1 फरवरी को 02ः29 PM पर बुध का गोचर मकर राशि में होगा. मंगल का गोचर 5 फरवरी को मकर राशि में सुबह 09ः56 AM पर होगा. सुख और सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र का गोचर मकर राशि में 12 फरवरी को सुबह 05ः00 AM पर होगा. वहीं ग्रहों के राजा सूर्य का गोचर शनि की राशि कुंभ में 13 फरवरी को दोपहर 03ः54 PM पर होगा. इन ग्रहों के गोचर का इन पांच राशियों को होगा फायदा –

मेषः फरवरी में सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल के गोचर से मेष राशिवालों को लाभ मिलने की उम्मीद है. नौकरीपेशा लोगों के लिए नये जाॅब के रास्ते खुलेंगे. बेरोजगारी के इस दुस्तर समय में इस राशि वालों को खुशखबरी मिलेगी. बिजनेस करने वालों के लिए भी ये गोचर शुभ फलदायी होंगे, कर्म क्षेत्र में विस्तार करने का मौका मिल सकता है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा, पदोन्नति और बड़े पद की उम्मीद कर सकते हैं.

वृषः फरवरी में 4 ग्रहों के गोचर से वृषभ राशि के लोगों पर भी ग्रहों की कृपा होगी. फरवरी में आपकी आर्थिक लाभ और नये गृह की प्राप्ति हो सकती है. धन के मामले में यह महीना इस राशि के लिए किस्मत खोल सकता है. इस राशि के जातक विदेश की यात्रा कर सकते हैं और उच्च शिक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इन जातकों के धर्म भाव में वृद्धि होगी, गुरुओं का आशीर्वाद मिलेगा और भाग्य अवश्य साथ देगा.

कर्कः फरवरी का माह में ग्रहों के गोचर से इन जातकों के लिए भी अच्छा होगा. इन्हें विदेशो से ट्रेड और लाभ मिल सकता है. इस महीने में इन जातको को स्त्री धन की प्राप्ति और छिटपुट यात्राओं का योग है. राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले जातकों का पब्लिक से बेहतर रिलेशन होगा और उनका सपोर्ट मिलेगा. इस माह में किया गया निवेश इन जातकों को बड़ा मुनाफा करा सकता है.

तुलाः फरवरी में सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल का राशि परिवर्तन इन जातको के लिए बहुत ही सुखद और शुभ फलदायी हो सकता है. इनका राजयोग खुल सकता है और इन्हें अनेक प्रकार से लाभ मिल सकता है. इस माह में धन लाभ और सुख और सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी. इन जातकों पर शुक्र ग्रह की कृपा होगी और भोग के साधन बनेंगे. प्रेम विवाह में सफलता मिलेगी, नई कार और घर की प्राप्ति के योग बनेंगे.

कन्याः फरवरी इन जातकों के जीवन में खुशहाली लेकर आ सकता है. प्रेम विवाह, विदेश यात्रा के योग बनेंगे, कला जगत में कार्य करने वालों का भाग्योदय होगा. स्टॉक एक्सचेंज में कार्य करने वालों को बड़ा मुनाफा मिल सकता है, बिजनेस और नौकरी की दृष्टि से भी इन जातकों के लिए यह समय अनुकूल होगा. नौकरी या अन्य प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले लोगों को सफलता मिल सकती है.

वृश्चिक: फरवरी इन जातकों के काफी लाभकारी हो सकता है. इन जातकों का भाग्य खुलेगा, कार्य क्षेत्र में इन्हें सफलता प्राप्त होने का योग बन रहा है. इनकी विदेश यात्रा का योग महीने के मध्य के बाद बनेगा. मीडिया, आईटी सेक्टर में कार्य करने वाले जातकों के लिए यह महीना अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. बेरोजगार आईटी के जातकों को जॉब मिलने का स्ट्रोंग योग रहेगा.

नोट : ग्रह गोचर का यह फलादेश सामान्य फलादेश होते हैं. व्यक्तिगत कुंडली के अनुसार ही इसका सटीक फल कहा जा सकता है.