Spread the love

फाल्गुन माह की विनायक चतुर्थी तिथि सभी चतुर्थियों की तरह ही का बेहद खास है. हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी व्रत किया जाता है. इस बार यह तिथि 13 मार्च को है. इस दिन भगवान शिव के पुत्र गणपति बप्पा की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने का विधान है. यह व्रत सभी कष्टों का निवारण करता है. विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की पूजा के दौरान उनकी आरती अवश्य करनी चाहिए. भगवान गणेश जी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और साधक को सभी संकटों से छुटकारा मिलता है.

मुहूर्त –

चतुर्थी तिथि भगवान गणेश जी को समर्पित है। पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 13 मार्च 2024 को सुबह 04 बजकर 03 मिनट से होगा और 14 मार्च 2024 को देर रात्रि को 01 बजकर 25 मिनट पर तिथि समाप्त होगी। इस बार विनायक चतुर्थी 13 मार्च को है।