Spread the love

गोदी मीडिया हरचीज को सुरसुरी बना के पेश करता है. यहाँ न्यूज से लेकर अन्य डेस्क में भी जाहिल और अन्धविश्वासी धूर्त ही बैठे हैं जो दिन रात झूठ बोलते हैं. झूठ फ़ैलाने का एकमात्र ठेका इन्हें नरेंद्र मोदी ने दे रखा है. राहु केतु हमेशा वक्री ही रहते हैं लेकिन निपढ लिखते हैं..सावधान ! Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर शनि सहित 4 ग्रहों की उल्टी चाल, नोट करें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त. राखी बाँधने में मुहूर्त की जरूरत नहीं, यह प्रेम का बंधन है.

पर्वों में मुहूर्त की जरूरत नहीं होती क्योंकि पर्व एक उत्सव है, पर्व का सारा दिन शुभ होता है. शास्त्रों में आचार्यों ने लिखा है कि पर्व के दिन मुहूर्त की जरूरत नहीं होती, सारा दिन शुभ होता है. सूर्यसिद्धांत में पर्व और उत्सव में महूर्त की आवश्यकता नहीं बताई गई है.
तो सभी लोग अपनी सुविधा से राखी बांधने जाएँ.