Spread the love

स्वप्न के शुभाशुभ पर भारत के सभी धर्म ग्रन्थों में प्रसंग मिलता है और वर्णन भी खूब विस्तार से किया गया है. इससे आयुर्वेद के ग्रन्थ भी अछूते नहीं हैं. आयुर्वेद में स्वास्थ्य के सम्बन्ध में विस्तार से स्वप्न वर्णन मिलता है. यहाँ रोग निवृत्ति और स्वास्थ्य से सम्बन्धित शुभ स्वप्नों का वर्णन किया जाता है –

1-स्वप्न में जो पुरुष जीवित अवस्था में देवता, राजा, मित्र, ब्राह्मण, गौ, तीर्थ स्थान और जलती हुई अग्नि देखता है वह सुख प्राप्त करता है.

2-स्वप्न में जो मनुष्य नद, नदी, समुद्र, आदि मैले कुचैले जल को तैर कर पार करता है,शत्रु को जीतता है, महल, वृषभ, पर्वत, हाथी आदि वाहन पर चढ़ता है, वह स्वास्थ्य और सुख प्राप्त करता है.

3-स्वप्न में सफेद फूल, वस्त्र, कच्चा मांस, मछली, और फल प्राप्त करता है वह यदि रोगी हो तो जल्द स्वस्थ हो जाता है और धन लाभ करता है.

4-जो मनुष्य स्वप्न में अगम्यागमन करता है, विष्ठा से हाथ पैर लिपे हुए देखता है, खुद को रोते हुए, मरे हुए तथा कच्चा मांस खाते हुए देखता है, वह बड़ा रोगी हो तो जल्द ठीक हो जाता है और भोग प्राप्त करता है.

5-जो मनुष्य स्वप्न में जोंक, भौरे, सांप, मक्क्खी , मच्छर आदि काटते देखता है , वह जल्द स्वस्थ हो जाता है.

कुछ अन्य शुभाशुभ स्वप्न –

1- सांप दिखाई देना- धन लाभ
2- नदी देखना- सौभाग्य में वृद्धि
3- नाच-गाना देखना- शुभ समाचार मिलने के योग
4- नीलगाय देखना- भौतिक सुखों की प्राप्ति
5- नेवला देखना- शत्रुभय से मुक्ति
6- पगड़ी देखना- मान-सम्मान में वृद्धि
7- पूजा होते हुए देखना- किसी योजना का लाभ मिलना
8- फकीर को देखना- अत्यधिक शुभ फल
9- गाय का बछड़ा देखना- कोई अच्छी घटना होना
10- वसंत ऋतु देखना- सौभाग्य में वृद्धि
11- स्वयं की बहन को देखना- परिजनों में प्रेम बढऩा
12- बिल्वपत्र देखना- धन-धान्य में वृद्धि
13- भाई को देखना- नए मित्र बनना
14- भीख मांगना- धन हानि होना
15- शहद देखना- जीवन में अनुकूलता
16- स्वयं की मृत्यु देखना- भयंकर रोग से मुक्ति
17- रुद्राक्ष देखना- शुभ समाचार मिलना
18- पैसा दिखाई- देना धन लाभ
19- स्वर्ग देखना- भौतिक सुखों में वृद्धि
20- पत्नी को देखना- दांपत्य में प्रेम बढ़ना
21- स्वस्तिक दिखाई देना- धन लाभ होना
22- हथकड़ी दिखाई देना- भविष्य में भारी संकट
23- मां सरस्वती के दर्शन- बुद्धि में वृद्धि
24- कबूतर दिखाई देना- रोग से छुटकारा
25- कोयल देखना- उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति
26- अजगर दिखाई देना- व्यापार में हानि
27- कौआ दिखाई देना- बुरी सूचना मिलना
28- छिपकली दिखाई देना- घर में चोरी होना
29- चिडिय़ा दिखाई देना- नौकरी में पदोन्नति
30- तोता दिखाई देना- सौभाग्य में वृद्धि
31- भोजन की थाली देखना- धनहानि के योग
32- इलाइची देखना- मान-सम्मान की प्राप्ति
33- खाली थाली देखना- धन प्राप्ति के योग
34- गुड़ खाते हुए देखना- अच्छा समय आने के संकेत
35- शेर दिखाई देना- शत्रुओं पर विजय
36- हाथी दिखाई देना- ऐेश्वर्य की प्राप्ति
37- कन्या को घर में आते देखना- मां लक्ष्मी की कृपा मिलना
38- सफेद बिल्ली देखना- धन की हानि
39- दूध देती भैंस देखना- उत्तम अन्न लाभ के योग
40- चोंच वाला पक्षी देखना- व्यवसाय में लाभ
41- स्वयं को दिवालिया घोषित करना- व्यवसाय चौपट होना
42- चिडिय़ा को रोते देखता- धन-संपत्ति नष्ट होना
43- चावल देखना- किसी से शत्रुता समाप्त होना
44- चांदी देखना- धन लाभ होना
45- दलदल देखना- चिंताएं बढऩा
46- कैंची देखना- घर में कलह होना
47- सुपारी देखना- रोग से मुक्ति
48- लाठी देखना- यश बढऩा
49- खाली बैलगाड़ी देखना- नुकसान होना
50- खेत में पके गेहूं देखना- धन लाभ होना

बुरे स्वप्न में क्या करें –

ब्रह्म मुहूर्त में देखे बुरे स्वप्न का प्रभाव अवश्य होता है. यदि बुरे स्वप्न हों तो उसे किसी से न कहे, प्रात: स्नान कर तिल आदि का दान करे. देवताओं के सम्मुख स्तोत्र पाठ करे, रात को देव मन्दिर में जागरण करे, मन्त्र का जप करें, गुरु की उस दिन जाकर सेवा करे.