Spread the love

बिहार के दरभंगा के एक दुर्गा भक्त बीते 22 सालों से शारदीय नवरात्र में अपने सीने पर कलश रखकर पूजा करते हैं. दरभंगा के कुशेश्वर स्थान के रहने वाले बाबा नागेश्वर ने वर्ष 1985 के दौरान गुवाहटी स्थित मां कामख्या मंदिर में नवरात्र के मौके पर कठिन तपस्या की थी. हर नवरात्र में मां की चौखट पर प्रार्थना करने पहुंच जाते थे.

नागेश्वर मां की कृपा पाने के बाद रोजी-रोटी के लिए पटना आ गए. अपना पेट भरने के लिए मंदिर के पास स्थित होटलों में पानी देने का काम करते रहे, कुछ समय बाद मंदिर में नवरात्र के समय मां की पूजा आरंभ की. वर्ष 1996 से बाबा नागेश्वर हर साल अपने सीने पर कलश स्थापित कर नवरात्र में मां दुर्गा की उपासना करते हैं.

पहले साल उन्होंने सीने पर एक कलश रखा था, बाद में कलशों की संख्या में बढ़ोतरी होते गई और अब बीते तीन साल से सीने पर 21 कलश रखकर नवरात्र में मां की पूजा कर रहे हैं. नागेश्वर 9 दिनों तक कलश रख कर भूखे-प्यासे लेटे रहते हैं.  

नवरात्र संपन्न होने के बाद बाबा पास के होटलों में पानी भरकर अपना गुजारा चलाते रहे हैं