नीच के ग्रहों का करेक्टर ही अलग होता है. यदि जन्म कुंडली में एक से ज्यादा ग्रह नीच के हों तो जातक में जोकर के गुण दिख सकते हैं. यदि ये ग्रह बुध से युक्त हों, उसकी राशि में हों तो ये ग्रह जोकर जैसा बर्ताव कर सकते हैं. नीच ग्रह जिस भाव से सम्बन्धित होते हैं उस भाव से सम्बन्धित मामलों में इनका बर्ताव भी बहुत गरिमामय नहीं होता जबकि वहीं उच्च के ग्रहों में एक ओज और डिग्निटी होती है. नीच ग्रह जिन मामलों से सम्बन्धित होते हैं उन मामलों में इनका यह प्रदर्शन सम्भव हो सकता है. सभी ग्रहों की प्रकृति अलग अलग है इसलिए उनके नीच होने पर तदनुसार ही वे बर्ताव करते हैं. बुध एक द्विस्वभाव प्रकृति का ग्रह है इसलिए नीच होने पर ज्यादातर मामलों में यह व्यक्ति को मजाकिया और जोकर बनाता है, यदि इससे नपुंसक शनि का कोई सम्बन्ध हो जाय तब इसका फॉर्म और बेहतर बन जाता है. कॉमेडी में द्विस्वभाव राशियाँ और ग्रह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
रणवीर सिंह की कुंडली में बृहस्पति नीच का है और एक नपुंसक ग्रह बुध द्वारा दृष्ट है, साथ में बुध ग्रह की राशि में बैठे मंगल द्वारा भी दृष्ट है जो अधोमुख है और अपनी नीच अवस्था में पहुंचने ही वाला है. इसका परिणाम रणवीर का यह जोकर रूप है. यदपि की इसे भी फैशन मान लिया जाता है लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जोकर कह कर बुलाया था . इंटरनेट जिज्ञासु भला ये प्रश्न ही क्यों पूछते कि रणवीर सिंह जोकर जैसा बर्ताव क्यों करता है ?? मामला उनकी कुंडली के नीच ग्रह का ही है. नीच के ग्रह से जातक में सत्व की कमी होती है. नीच बृहस्पति के कारण रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका पादुकोण को हिंदुत्व द्वारा घसीटे जाने पर भी मुंह से एक शब्द नहीं कहा बल्कि उनके साथ नाचते नजर आये.

विराट कोहली की कुंडली में दो ग्रह सूर्य और शुक्र नीच भाव में स्थित हैं. शुक्र का बुध से राशि परिवर्तन योग होने से शुक्र कर्म क्षेत्र, प्रसिद्धि और इनकम के बावत बहुत शुभ फलदायी है. शुक्र अतिनीच अवस्था में नहीं है बल्कि नीच अवस्था की तरफ जा रहा है. नीच राशि का प्रभाव अवश्य ही होगा. क्रिकेट फिल्ड में यह जोकरई करते दिखे.

नीच के ग्रह व्यक्ति को फिल्म ‘जोकर’ की तरह वाला किलर जोकर तो नहीं बनाते (कोई ऐसा चार्ट फ़िलहाल मुझे नहीं मिला) लेकिन मसखरा, विदूषक, रंगबिरंगे कपड़े पहन गुब्बारे लिए हुए पार्टी जोकर ये हो सकते हैं. अमेरिकन एक्टर-कॉमेडियन एडी मर्फी ( Eddie Murphy) की कुंडली में दो ग्रह नीच के है और दो नीच राशि में प्रविष्ट हो रहे हैं. मर्फी प्रोफ़ेसनली बड़े प्रसिद्ध कॉमेडियन थे और व्यक्तिगत जीवन में भी यह जोकर बाहर आता ही रहता था.

भारतीय कॉमेडियन जगदीप जाफरी की कुंडली में बुध नीच राशि में है और अपने नीच राशि में प्रविष्ट हो रहे शनि से युत है तथा मंगल द्वारा दृष्ट है. जगदीप ‘सूरमा भोपाली के नाम से प्रसिद्ध हैं.

चार्ली चैपलिन का उदाहरण भी है जिनका बुध अपनी नीच राशि में है, राशि स्वामी भी द्विस्वभाव राशि में है और शनि दशम भाव में कर्क राशि में अश्लेषा नक्षत्र में है. उन्होंने हॉलीवुड में पहली फिल्म ही शनि-बुध दशा में की और कॉमेडियन के रूप में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति भी शनि महादशा में ही प्राप्त किया. बुध महादशा में उनकी ‘दी ग्रेट डिक्टेटर’ आई लेकिन इसी में दशा में उनका करियर भी खत्म हो गया था.


