
दार वैकल्य क्या है ? अर्थात जीवनसाथी से संबंधित पीड़ा, निराशा और परेशानी. दार वैकल्य तब होता है जब जातक का सप्तम हॉउस, सप्तम हॉउस का स्वामी, लग्न, चन्द्रमा और सप्तम हॉउस का कारक पाप ग्रहों के प्रभाव में हो या पीड़ित हो. दार वैकल्य की कुछ प्रमुख स्थितियाँ निम्नलिखित हैं?
1- यदि शनि चन्द्रमा, लग्न को पीड़ित कर रहा हो तथा 7वें भाव में हो
2- यदि सूर्य 7वें भाव में हो
3- यदि मंगल-शुक्र या शुक्र-सूर्य चन्द्रमा या लग्न से 5वें, 7वें, 9वें भाव में हों
4- यदि 7वें भाव का स्वामी या शुक्र पाप कर्तरी योग में हो
मीना कुमारी की जन्म कुंडली –

मीना कुमारी को ट्रेजडी क्वीन के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कमाल अमरोही से शादी की थी और शादी के बाद उन्हें बहुत तकलीफ़ उठानी पड़ी थी. अमरोही पहले से ही शादीशुदा थे और 3 बच्चों के पिता थे. 1952 में मीना कुमारी ने अमरोही ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली और कुछ सालों बाद उनकी शादीशुदा ज़िंदगी बर्बाद हो गई. अलगाव में उन्हें शराब की लत लग गई थी. उनकी सबसे अच्छी फ़िल्में उनकी निजी त्रासदी पर आधारित थीं.