Spread the love

ऐसा माना जाता है कि जब अमृत का बंटवारा हो रहा था, तब कौए ने भी थोड़ा सा अमृत चख लिया था जिसके कारण कौए राहु की तरह ही अमर हो गए। शास्त्रों के मुताबिक, कौए की स्वाभाविक मृत्यु नहीं हो सकती है और कोई भी बूढ़ा से बूढ़ा कौआ भी यूँ ही मर नहीं सकता है। कौआ शनि-राहु का पक्षी है और शनि की तरह ही यह अच्छे बुरे समय का संदेश देता है। कौआ पितरों से भी सम्बन्धित है क्योंकि इसका खाया अन्न ही पितरो तक पहुंचता है। ऐसे में  कौए के आने से कई तरह की चीज़ों का अनुमान लगाया जा सकता है, कौए को भविष्य में घटने वाली घटनाओं का आभास सबसे पहले हो जाता है। मनुष्य कौए की गतिविधियों से बहुत सारी बातों को जान सकता है। स्वप्न शास्त्र में कौए के सपनों का बहुत जिक्र हुआ है, जिनमें से कुछ सपनों का यहाँ वर्णन किया जाता है –

1- यदि सपने में कौआ चोंच मारता दिखे तो यह अशुभ सपना माना जाता है। यह सपना आपके जीवन में कई तरह की परेशानियाँ और लड़ाई झगड़े की सूचना है। हो सकता है। आपके परिवार में ही कोई आपको नीचा दिखाए या कोई बाहर का व्यक्ति आप को नीचा दिखा सकता है।

2-यदि सपने में कौवा उड़ते हुए आपके पास आकर बैठ जाए। तो यह एक बहुत’ बुरा सपना है। यह सपना आपके जीवन में असफलता ओं का सामना करना पड़ सकता है, आप बीमार हो सकते हैं या मृत्यु हो सकती है। इसके अलावा अगर सपने में किसी मृत शरीर के आसपास बहुत सारे कौए दिखाई देते हैं तो यह भी बहुत अशुभ माना जाता है। इस सपने से आपको संकेत मिलता है कि आप किसी मुसीबत में फंसने वाले हैं।

3-आप सपने कौवे को रोटी खाता हुआ देखते हैं तो यह एक शुभ सपना है। स्वप्न शास्त्रों के अनुसार बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद मिला है और आपको कोई खुशखबरी मिलेगी या आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है और आपका आने वाला समय बहुत ही अच्छा गुजरेगा।

4-यदि सपने में कौवा कुछ बोलता है। तो समझ ले आपके प्राणों पर संकट के बादल मंडरा रहे है। हो सकता कोई बीमारी या कोई दुर्घटना हो सकती है।

5- यदि आप सुबह सवेरे कहीं जा रहे हो और अचानक से एक कौआ उड़ता हुआ आए और आपके पैर को छू ले, तो इसका अर्थ हुआ कि आपको जीवन में बड़ी सफलता मिलने वाली है। और आपका जीवन एक नये मोड़ पर मुड़ने वाली है। ऐसे में यह बहुत ही शुभ संकेत माना गया है।


6-यदि आप कहीं बैठे या खड़े है और कौआ आपके कंधे या सिर पर बीट कर दे तो यह बड़ा अशुभ संकेत माना जाता है। ऐसा होने पर व्यक्ति को बुरे दिन का सामना करना पड़ता है और उसका जीवन आने वाले कुछ समय तक काफी कष्टमय रहता है। लेकिन यदि स्त्री के सिर पर बीट करे तो सन्तान होती है.

7-यदि कौआ आपकी छत पर आ जाए और दक्षिण की तरफ मुंह करके बोलने लगे तो इसका अर्थ है कि आपकी फैमिली में किसी सदस्य की मौत होने वाली है और यह काफी बुरा संकेत माना जाता है। इसके आलावा यदि मकान की दीवार अथवा मुंडेर पर बैठकर कौए परस्पर झगडऩा आरंभ करें तो समझना चाहिए कि उस मकान में थोड़े ही दिनों के भीतर उपद्रव होने वाला है।
8-अगर आप कहीं जा रहे हैं और रास्ते में कोई कौआ आपको किसी बर्तन में से पानी पीता हुआ दिखाई दे तो आपके लिए यह शुभ संकेत हो सकता है। ऐसा दिखने पर आपको धनलाभ हो सकता है।

9-यदि सपने में आप कौए को हाथ में पकड़े हुए हैं और वह स्त्रीलिंग है तथा शांत है तो आपको शनि द्वारा गुप्त ज्ञान की प्राप्ति होगी और आप धनी, सुखी और प्रसिद्ध हो सकते हैं.