Spread the love

चारों युगों में भगवान और धर्म का चरित्र कैसा होता है ? यह इस वीडियों में विस्तार से बताया गया है. चार युगों में त्रेता यज्ञ का युग था. इस युग में मांसाहार सबसे प्रभावी था. मनुस्मृति में मांस को देवताओं का प्रिय हव्य कहा गया है. कृष्णसार मृग का मांस सबसे बेहतर हवन के लिए माना गया है. ‪@gargastro‬ #vishnupurana #matsyapuran #bhagawat_katha #manusmrati