Spread the love

अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर शुक्रवार को केदारनाथ धाम के कपाट बहुत धूमधाम से खोले गये. हर वर्ष अक्षय तृतीया को ही कपाट खोले जाते हैं. इस बार शुक्रवार पड़ने से यह अत्यन्त शुभ काल था. केदारनाथ बाबा के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम की यात्रा का भी शुभारंभ हो गया. इसके साथ क्रमश: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के श्भी कपाट खोले गये. इसके लिए तीनों धामों को भव्‍य रूप से सजाया गया था. सबसे पहले सुबह सात बजे केदारनाथ धाम के कपाट देश-विदेश के भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए उसके बाद यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. इस समय धाम में हजारों की भीड़ थी और हर-हर महादेव का उद्घोष हो रहा था.

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद अब यात्रा की जा सकती है. अक्टूबर तक यहां पर यात्रा जारी रहेगी. केदारनाथ मंदिर में सुबह 4:00 से रात 8:00 बजे तक बाबा का दर्शन होता है. अप्रैल से जून ओर सितंबर-अक्टूबर में केदारनाथ की यात्रा करना सबसे बेहतर होता है.