ज्योतिषशास्त्र में बुध को राजकुमार का स्थान प्राप्त है. ज्योतिष और पुराण ग्रन्थों में बुध को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, लेखन, वाक्, पत्रकारिता, विद्वता, चतुरता और मित्रता का कारक ग्रह माना गया है. बुध सिंह राशि में 19 जुलाई को गोचर हुआ था. इस समय बुध पर अपनी मूलत्रिकोण राशि में स्थित शनि की पूर्ण दृष्टि है. ऐसे में बुध ग्रह पर शनि का गहरा प्रभाव रहेगा. पिछले 21 जुलाई को अषाढ़ पूर्णिमा के खत्म होते ही सावन महीने का प्रारम्भ हो चूका है. आज 22 जुलाई सावन शुक्ल प्रतिपदा है और सावन का पहला सोमवार है. आने वाले 5 अगस्त को सोमवार के दिन ही बुध सिंह राशि में वक्री हो जायेगा और 29 जुलाई तक वह उल्टी चाल ही चलेगा. बुध 29 अगस्त को कर्क राशि में अश्लेषा नक्षत्र में मार्गी होगा. इस काल में बुध पर दो तरफा प्रभाव रहेगा, एक तरफ से मंगल की पूर्ण दृष्टि रहेगी, दूसरी तरफ से शनि की दृष्टि रहेगी. इसलिए इस दौरान जिनकी बुध की दशा अन्तर्दशा और शनि की दशा अन्तर्दशा चल रही है उन्हें सावधान रहना होगा.
कुंडली में बुध कमज़ोर हो और पापान्वित हो तो कई नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं. व्यक्ति को मिर्गी के दौरे आना, पागलपन, उन्माद, मष्तिष्क के रोग या त्वचा संबंधित समस्याएं हो सकती है. इस दौरान वाणी दूषित हो सकती है और बिज़नेस में भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसे सभी कार्य जिनमें बोलने और बुद्धि का इस्तेमाल हो, बुध ग्रह के अंतर्गत आते हैं. इस दौरान मन मस्तिष्क को शांत रखें, ईश्वर में ध्यान लगायें, सत्साहित्य का अध्ययन करें तथा आचार्यों की सेवा करें.
वक्री बुध काल में ये करें –
1-बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा घास और मोदक का भोग लगायें. श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना भी अत्यंत फलदायक है.
2-बुध देव को प्रसन्न करने के लिए बुध ग्रह के बीज मंत्र-‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः’ का जाप करना अत्यधिक फलदायी साबित होता है.
3-बुधवार के दिन किन्नरों (ट्रांसजेंडर) का आशीर्वाद लें और उन्हें कुछ रूपये दें.
4-बुध की कृपा पाने का सबसे अच्छा उपाय भगवान विष्णु की पूजा करना चाहिए. यदि जातक बुधवार से शुरू करके प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें, तो बुध के दुष्प्रभाव से छुटकारा पा सकते हैं.
5-भगवान बुध का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गाय की सेवा करें. गाय को हरा चारा या हरी सब्जियां खिलाएं और गौशाला में उसके आहार के लिए दान दें.

