Spread the love

बुध इस समय धनु राशि में विराजमान है. बुध कल 1 फरवरी को 12:38 मिनट पर राशि परिवर्तन करेगा और मकर राशि में गोचर करेगा. मकर राशि बुध की सम राशि है. बुध के इस मासिक गोचर से कुछ राशियों लाभ मिलेगा जबकि कुछ के लिए मुसीबत ला सकता है. बुध एक शुभ और द्रुतगामी ग्रह है लेकिन अक्सर विनाशक भी होता है. मकर राशि में बुध के गोचर करने से किन राशियों को लाभ मिल सकता है और किनको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है? छह राशियों के लिए सामान्य गोचर फल नीचे दिया जा रहा है –

वृष राशि –

वृष राशि के जातकों के नवम भाग्य भाव में बुध गोचर कर रहा है ऐसे में इन जातकों के भाग्य में वृद्धि होगी, रुके काम बन सकते हैं साथ ही बुध इनके धर्म और आध्यात्म में रुचि बढ़ाएगा. महीने के अंतिम भाग में इन जातकों को विदेश यात्रा के योग होंगे और कुछ जातक तीर्थ यात्रा भी करेंगे. इन जातकों को राजकीय कार्यों में सफलता मिलने का योग है साथ ही जिनको सन्तान का इन्तेजार है उन्हें सन्तान की प्राप्ति का भी योग बन रहा है.

कन्या राशि-

कन्या राशि के जातकों के पंचम भाव में बुध गोचर कर रहा है ऐसे में इन जातकों के लिए भी यह गोचर बहुत शुभ फल प्रदायी होगा. कला, एंटरटेन्मेंट और मीडिया के क्षेत्रों में कार्य करने वालों के लिए यह उत्तम समय होगा, उनके कर्म क्षेत्र में सफलता और लाभ प्राप्त होगा. इन जातकों को सन्तान और धन प्राप्ति के योग हैं. इनका भाग्य साथ देगा और लाभ प्राप्त होगा. सट्टा मार्केट में कार्य करने वाले जातको के लिए लाभ का अच्छा समय होगा, बड़ा लाभ मिल सकता है.

तुला राशि-
राशि से चतुर्थ सुख भाव में बुध का गोचर इन जातकों के लिए कई मायनों में बेहतरीन सफलता कारक रहेगा. इन जातकों का महीने का उत्तरार्ध अशुभ रहेगा. मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा. मित्रों तथा संबंधियों से इन्हें सुखद समाचार प्राप्ति के योग हैं. जमीन-जायदाद से जुड़े मामले हल होंगे और मकान और वाहन खरीदने के लिए यह ग्रह-गोचर अनुकूल रहेगा. तीर्थ यात्रा या आध्यात्मिक खोज की दिशा में भी मन का झुकाव रहेगा.

मकर राशि –

मकर राशि के जातकों आपके लिए भी बुध का राशि परिवर्तन शुभ है. धर्म यात्रा का योग है, आध्यात्मिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. इन जातकों को स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना चाहिए. पार्टनर से मनमुटाव की सम्भावना है जो बुरा रुख आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। करियर में कलीग्स के साथ वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है। काम पूरा करने में रुकावटें आ सकती हैं। सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

धनु राशि
धनु राशि के जातकों आपके लिए बुध का राशि परिवर्तन शुभ परिणाम नहीं देगा. इन जातकों को कर्ज, धन हानि और आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव का योग है. मानसिक स्तर पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, अकस्मात कोई दुर्घटना और हानि हो सकती है. इन जातको को इस गोचर के दौरान जॉब में मुश्किलें, जॉब परिवर्तन की सम्भावना है. धन के स्तर पर विशेष सावधानी की जरूरत होगी साथ में सेहत पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

कर्क राशि
बुध का मकर राशि में गोचर कर्क जातकों आपके लिए बुध का राशि परिवर्तन शुभ नहीं है. पार्टनर से अनबन होने की स्थिति बन सकती है साथ में धन हानि और आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन रही है. इन जातको को जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन महीने अंतिम सप्ताह इन्हें करियर में सफलता प्रदान कर सकता है. इस दौरान खानपान और सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.