Spread the love

योगगुरु रामदेव अब ठग रामदेव के रूप में प्रसिद्ध हो चुके हैं. रामदेव की शनि की महादशा अगस्त 2015 से चल रही है. शनि ने अभी पहले 9 साल को पूरा किया है. रामदेव का शनि अष्टम भाव में अपनी मूलत्रिकोण राशि में स्थित है इसलिए ज्योतिष की पारम्परिक मान्यता के अनुसार यह उसे दीर्घायु प्रदान कर सकता है. प्राचीन ज्योतिष विद्वानों में कुछ राशियों में ही इसे दीर्घायु प्रदाता कहा है. लेकिन जरूरी नहीं दीर्घायु प्रदान ही करे, क्योंकि वह मारक है. कर्क लग्न में शनि प्रबल मारक माना गया है और अष्टम में स्थित है तो अष्टम भाव का तो पूर्ण फल उसे करना ही होगा. रामदेव की शनि कि महादशा अपने मध्य में है और साढ़ेसाती बीत रही है..

अष्टम भाव के प्रमुख फल -Loss, Disappointments, ill-repute, Humiliation, danger from enemy, suicide, accident, loan, debt, imprisonment, death etc.
वर्तमान में शनि कुम्भ राशि में गोचर कर रहा है. इस दौरान 2024 में रामदेव के जीवन निम्नलिखित घटनायें घटित हुईं –
1-सुप्रीम कोर्ट ने पतंजली रामदेव को उत्पादों को प्रतिबंधित करने और दुकान से वापस मंगाने का आदेश दिया.

2-सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव को ठग करार दिया और रामदेव तथा बालकृष्ण दोनों को कोर्ट में हाजिर होने और देश से माफ़ी मांगने के लिए आदेश दिया.
( इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने पतंजति के 2022 के एक विज्ञापन में एलोपैथी पर गलतफहमी फैलाने और एलोपैथी के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप लगाया गया था. )

3-सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि लिखित में पब्लिकली माफ़ी मांगों और सभी समाचार पत्र में माफ़ीनामा छपवाओ.
इसी वर्ष 22 अप्रैल 2024 को भी पतंजलि ने 67 अखबारों में माफीनामा छपवाया था और भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराने की बात कही थी. लेकिन ये विज्ञापन छोटे थे, कोर्ट ने संज्ञान लेकर रामदेव को फिर फटकार लगाया और माफीनामा बड़े विज्ञापन में पब्लिश करने का आदेश दिया था. रामदेव ने कोर्ट में दो दो बार माफ़ी मांगी थी.

4-पतंजली के सत्ताईस उत्पाद प्रतिबंधित किये गये और लाइसेंस कैंसिल किया गया. दिव्य फार्मेसी पर भ्रामक विज्ञापन और ड्रग्स व मैजिक रेमेडिक एक्ट का उल्लंघन का आरोप है. प्रतिबंधित उत्पादों में -स्वासारि गोल्ड, स्वासारि वटी, ब्रोंकोम, स्वासारि प्रवाही, स्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप प्रमुख हैं. रामदेव के खाद्य उत्पाद भी प्रतिबंधित हो रहे हैं. वर्ष 2022 में, पतंजलि का “शुद्ध गाय का घी” (स्पष्ट मक्खन) खाद्य सुरक्षा परीक्षण में विफल रहा. रामदेव द्वारा बड़े स्तर पर प्रचारित किए जा रहे ‘दिव्य मंजन’ में मांसाहारी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया गया है. कोर्ट में याचिका दी गई है कि कंपनी अपने ‘दिव्य दंत मंजन’ में ‘समुद्र फेन’ (कटलफिश) नाम का मांसाहारी पदार्थ यूज करती है.

5-ब्रांड पतंजली को जोरदार धक्का लग चूका है और अब जनता में पतंजली के उत्पादों की साख नहीं रही.

गौरतलब है कि रामदेव ने राजनीतिक मुहीम में भाजपा के साथ काम किया और आदोलन किया. कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. रामदेव का योग विलेज उत्तराखंड के उस इलाके में है जहाँ कोई प्रोपर्टी नहीं बना सकता. वह संरक्षित क्षेत्र है. रामदेव कि अनेक ऐसी प्रोपर्टी है जो अवैध तरीके से जमीन हड़प कर बनाई गई है. रामदेव की
शनि की महादशा 2034 में खत्म होगी. कंटक शनि अनेक संकटों को उत्पन्न करेगा और रामदेव की ठगी और अनेक जुर्म का फल दे सकता है.

Birth Chart of Baba Ramdev –