Spread the love

बिहार की भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर अपनी गायिकी और सामाजिक सरोकारों के लिए बहुत प्रसिद्ध है. उनके यू-ट्यूब, इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर लाखो फॉलोवर है. नेहा वर्तमान भोजपुरी की सबसे प्रसिद्ध गायकों में शरीक हैं और भोजपुरी भाषा और संस्कृति के लिए काम कर रही हैं. उनके भोजपुरी के लोकगीत बेहद पसंद किये जाते हैं. अपने गीतों द्वारा वे सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को भी उठाती रहती हैं और अक्सर मुहीम भी छेड़ देती हैं. महिलाओं के शोषण, दमन और बलात्कार पर उन्होंने नरेंद्र मोदी और भाजपा को अनेक बार घेरा है. नेहा सिंह फासिस्ट विरोधी हैं और जनतंत्र समर्थक गायिका हैं. उन्हें फासिज्म विरोधी होने और सत्ता से सवाल पूछने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.



जी-न्यूज जैसे गोदी मीडिया चैनल उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. Zee News मोदी ट्रोल्स के साथ मिलकर उनको अपमानित कर रहा है. Zee News ने प्रोग्राम चलाकर थंबनेल द्वारा बिहार की बेटी का अपमान करते हुए पूछा कि नेहा सिंह राठौर और मिया ख़लीफ़ा में क्या कनेक्शन है? बिहार की बेटी का पोर्न स्टार से तुलना करने का यह दु:साहस मोदी चैनल जी न्यूज ने किया है. नेहा सिंह ने सोशल मीडिया x पर पोस्ट में आक थू! करते हुए लिखा है कि “यही होता है जब देश उचक्कों के हाथों में चला जाता है.”

नेहा सिंह राठौर का यह अपमान भारत और बिहार की सभी महिलाओं का अपमान है. यह भोजपुरी का भी घोरअपमान है. बिहार की जनता अपनी बेटी और भोजपुरी भाषा का यह अपमान हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा.