भगवान गणेश को बुद्धि और ज्ञान का देवता माना गया है. गणेश जी पूजन करने वालों कि बाधाओं या कष्टों को दूर करते हैं इसलिए इन्हें विघ्नहर्ता कहा गया है . चतुर्थी तिथि भगवान गणेश की पूजा करने का एक महत्वपूर्ण दिन है. भाद्रपद कृष्ण पक्ष चतुर्थी यानी भाद्रपद हेरम्ब चतुर्थी आने वाली है. भाद्रपद माह की हेरंब संकष्टी चतुर्थी 22 अगस्त 2024 को है. इस दिन बहुला चौथ भी है. हेरम्ब संकष्टी पर गणेश जी का व्रत और पूजन करने से से कष्टों का नाश होता है. इस व्रत से अनेक दोषों का निवारण भी होता है साथ में इस व्रत को रखने से संतान को दीर्घायु होने का आशीर्वाद मिलता है.
चतुर्थी मुहूर्त –
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी गुरुवार 22 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर शुरू होगी. इस तिथि का समापन 23 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट होगा. इस तिथि पर चंद्र दर्शन का शुभ मुहूर्त रात 08 बजकर 20 मिनट पर है. हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी पर एक साथ कई शुभ योग बन रहे हैं. इनमें धृति योग दोपहर 1 बजकर 11 मिनट तक है. सर्वार्थ सिद्धि योग रात 10 बजकर 5 मिनट से लेकर 23 अगस्त को सुबह 6 बजकर 6 मिनट तक है.

