
मोदी की ठगी रिजीम में जिस प्रकार से ठगों का उत्थान हुआ है वह ऐतिहासिक है. बाघेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ऐसा ही नाम है. यह एक जाहिल ठग कैसे 2014 के बाद भाजपा के लिए प्रचार करके करोड़पति बन गया इस वीडियो से अनुमान करें. हालिया में सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल हो गई जिसमे यह मौज करता दिखा. Gucci का चश्मा लगाकर और The North Face की जैकेट पहन कर या एक महंगे यॉट को ड्राइव करता दिखा. यह स्वदेशी अपनाने के लिए मूर्ख हिन्दुओं को कहता रहता है, लेकिन मोदी की तरह ही विदेशी ब्रांड की सब कुछ पहनता है.