मनुष्य के सौभाग्य को देखने के लिए लग्न और नवम भाव को देखना चाहिए साथ भी पंचमेश को भी अच्छे से देखना चाहिए. पंचम स्थान से राज अनुग्रह, आकस्मिक धन प्राप्त होता है. पंचम भाव और पंचमेश जैकपॉट देने वाला माना जाता है. अकूत सम्पत्ति का हॉउस भी पंचम भाव है. बिल गेट्स की कुंडली में पंचमेश और पंचम भाव का चमत्कार देखा जा सकता है. जैकपॉट या आकस्मिक धन या अकूत धन के कुछ योग निम्नलिखित हैं –
1-यदि द्वितीयेश और चतुर्थेश नवम भाव में शुभ राशिगत होकर बैठे हों तो जमीन में गाड़ी हुई सम्पत्ति प्राप्त होती है या ईश्वर के अनुग्रह से आकस्मिक धन की प्राप्ति होती है.
2-यदि एकादश भाव का स्वामी चतुर्थ भाव में हो और चतुर्थेश शुभ ग्रह के साथ शुभ राशिगत हो तो जातक को जमीन में गाड़ी हुई सम्पत्ति या अकस्मात धन की प्राप्ति होती है.
3-यदि सिर्फ एकादश भाव का स्वामी चतुर्थ में शुभ ग्रह से युक्त हो तो भी अकस्मात गड़े धन की प्राप्ति होती है. चतुर्थ स्थान हिबुक है अर्थात पाताल इसलिए इस भाव से गडी हुई सम्पत्ति का अनुमान होता है. चतुर्थेश का धन स्थान, भाग्य स्थान और लाभ स्थान से सम्बन्ध हो जातक को जैकपॉट मिल सकता है.
4-यदि लग्नेश धन भाव में हो और धनेश लाभ में हो तथा लाभेश लग्न में हो तो जातक को जमीन में गड़ा हुआ धन और सम्पत्ति मिलती है. लग्नेश, धनेश और लाभेश का सम्बन्ध हो तो जातक को धन की समस्या नहीं होती है.
5-पंचमेश-लग्नेश-दशमेश और नवमेश यदि दशम भाव में युत हों तो जातक को राज्य से धन की प्राप्ति होती है और अकस्मात धन की प्राप्ति पुरस्कार इत्यादि से होती है.
6-एकादशेश, पंचमेश और धनेश का सम्बन्ध लाभ, भाग्य, राज्य या धन भाव में हो तो भी जातक को बहुत धन की प्राप्ति होती है. पंचम भाव में चन्द्रमा हो और शुक्र की एकादश भाव दृष्टि हो तो आकस्मिक धन मिलता है.

अपरोक्त कुंडली एक बार डांसर और प्लेबॉय मॉडल की है जिसने एक 90 वर्षीय तेल व्यापारी बिलियनेयर से बृहस्पति-शनि दशा में शादी की और $475 मिलियन डॉलर की मालकिन हो गई थी. चार साल बाद यह प्राप्त सम्पत्ति उसे छोडनी पड़ी थी क्योकि पंचम भाव को उच्च के अष्टमेश ने नष्ट कर दिया है. कुंडली में पंचमेश-नवमेश-धनेश-एकादशेश योग उपस्थित है.

